अंधविश्वास के चलते महिला को डायन मानकर उतारा था मौत के घाट, जेठानी और उसके दोनों बेटे निकले कातिल

रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम भीमपुरा में अंधविश्वास के चलते एक 48 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतका की जेठानी और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Murder in Ratlam: रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम भीमपुरा में अंधविश्वास के चलते एक 48 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतका की जेठानी और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार, 24 सितंबर को नानीबाई उर्फ नर्मदाबाई पति कैलाश भूरिया की धारदार हथियार से हत्या कर शव को घर की छत से नीचे फेंक दिया था. फरियादी हरिराम गामड़ की रिपोर्ट पर रावटी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा और एसडीओपी नीलम बघेल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने एफएसएल, साइबर सेल और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए. जांच में सामने आया कि मृतका की जेठानी धन्नाबाई पति बद्री भूरिया और उसके पुत्र शंकर व बापु भूरिया ने तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चलते नानीबाई को ‘डाकन' (डायन) मानकर हत्या की साजिश रची.

कुल्हाड़ी से मामरा

आरोपियों के परिवार में लगातार बीमारियां और मौतें होने पर उन्होंने मृतका को जिम्मेदार ठहराया. 24 सितंबर की रात घर में अकेली मिली नानीबाई पर कुल्हाड़ी और लोहे के पाइप से हमला कर हत्या कर दी. उसके बाद शव को छत से नीचे फेंक दिया.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लोहे की पाइप, घटना के समय पहने गए कपड़े और मोटरसाइकिल जब्त की है. रतलाम पुलिस का कहना है कि यह मामला समाज को अंधविश्वास से दूर रहने का सख्त संदेश देता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG News: 7वीं की छात्रा से बैड टच करता था शिक्षक, परीक्षा छोड़ी और स्कूल जाना किया बंद

Topics mentioned in this article