
Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शिक्षा के मंदिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. 7वीं की छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि शिक्षक लंबे समय से छात्रा के साथ बैड टच करता था, जिससे परेशान होकर बच्ची ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया.
मामला वाड्रफनगर के झोर पारा स्थित सरकारी माध्यमिक शाला का है. पीड़ित बच्ची का कहना है कि शिक्षक घुरन पटेल लंबे समय से उसके साथ बैड टच करता था. आरोपी की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया और त्रैमासिक परीक्षा में भी नहीं बैठ पाई.
पीड़िता ने बहन को सुनाई डरावनी आपबीती
मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिवार ने पूरी घटना को सार्वजनिक किया. फिलहाल छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, शिक्षा विभाग पर भी अब सवाल उठ रहे हैं कि जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी थी तो संबंधित शिक्षक पर FIR दर्ज क्यों नहीं कराई गई और विभाग में कब तक मासूमों की सुरक्षा पर ऐसे खतरे मंडराते रहेंगे.
फिलहाल मीडिया की दखल के बाद पुलिस ने मामले में शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी शिक्षक घुरन पटेल फरार हो गया है. प्रशासन और पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- IIT भिलाई के फेस-2 का PM मोदी ने किया शिलान्यास, 2257 करोड़ की आएगी लागत; स्टूडेंट्स की संख्या हो जाएगी दोगुनी