SIR in MP: "एमपी में 50 प्रतिशत फॉर्म भी नहीं बांटे गए, ऐसे में कैसे होगा SIR, कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लपेटा

Madhya Pradesh SIR News: आरिफ मसूद ने मांग की कि जिला कलेक्टर को सार्वजनिक तौर पर यह स्पष्ट बयान देना चाहिए कि किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं काटा जाएगा और जो भी फॉर्म आएंगे, उन्हें स्वीकार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि जनता इस प्रक्रिया में हिस्सा लें और अपने फॉर्म अवश्य भरें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh SIR News: मध्य प्रदेश में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. SIR प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर गंभीर सवाल उठाए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचा और पूरी प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कई गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की.

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मीडिया को बताया कि SIR की प्रक्रिया में भारी अव्यवस्था है. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक 50 प्रतिशत फॉर्म भी नहीं बांटे गए हैं, जिससे आम जनता में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. विधायक आरिफ मसूद के मुताबिक न तो जनता को और न ही बीएलओ को इस पूरी प्रक्रिया के बारे में पर्याप्त जानकारी दी गई है. उन्होंने दावा किया है कि कई जगहों पर गलत फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.

बीएलओ की मौत पर भी उठाए सवाल

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने यह भी आरोप लगाया कि काम के दबाव और अव्यवस्था के चलते कई बीएलओ की मौत तक हो चुकी है, जो बड़ी चिंता का विषय है. उनका कहना है कि अधिकारी दफ्तरों में बैठकर सिर्फ मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि उन्हें ज़मीन पर उतरकर वास्तविक स्थिति का जायज़ा लेना चाहिए.

प्रशासन और जनता से की ये मांग

आरिफ मसूद ने मांग की कि जिला कलेक्टर को सार्वजनिक तौर पर यह स्पष्ट बयान देना चाहिए कि किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं काटा जाएगा और जो भी फॉर्म आएंगे, उन्हें स्वीकार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि जनता इस प्रक्रिया में हिस्सा लें और अपने फॉर्म अवश्य भरें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Naxal Surrender: हिड़मा की मौत से नक्सलियों में हड़कंप, 48 लाख के इनामी समेत 15 नक्सलियों ने किया समर्पण

गौरतलब हैं बिहार से शुरू हुआ SIR का विरोध मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी जमकर विरोध कर रही है. मध्य प्रदेश में SIR की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस ने बाकायदा एक कमेटी का गठन किया, जिसकी कमान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को सौंपी गई हैं, जबकि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जिलों में कांग्रेस के BLA की नियुक्ति और काम -काज की खुद भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि SIR के माध्यम से मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कभी देखा है इतना कैश! 18 लाख की गाड़ी से मिले 4 करोड़ चार लाख रुपये, गुप्त ठिकाने से गड्डी निकालते-निकालते थक गए पुलिस वाले

Advertisement
Topics mentioned in this article