Singrauli Murder : क्या अवैध संबंधों के चलते नए साल पर बिछ गई 4 लाशें ? पुलिस ने जताया शक

Madhya Pradesh Latest News : मामले में अब तक 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा, 12 से ज्यादा संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. सुरेश के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है जिससे मामला और उलझ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Singrauli Murder Case : सिंगरौली जिले में 4 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक से चार लोगों के शव मिलने की घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. शनिवार को यह मामला तब सामने आया, जब स्थानीय लोगों को एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आनी शुरू हुई. जब लोगों ने टैंक की जांच की, तो अंदर चार लाशें पड़ी मिलीं. मंज़र देखकर इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को इत्तिला दी गई. मामला ज़िले के बरगवां इलाके से सामने आया है. मृतकों की पहचान सुरेश प्रजापति (39), करण साहू (31), राकेश सिंह (29) और जोगेंद्र महतो (37) के रूप में हुई है. ये चारों जयंत इलाके के रहने वाले थे और एक-दूसरे के दोस्त थे. पुलिस के मुताबिक, ये सभी नए साल की पार्टी मनाने के लिए सुरेश प्रजापति के घर पर इकट्ठा हुए थे.

कैसे हुआ घटना का खुलासा ?

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से तेज दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे. जब उन्होंने टैंक में झांका, तो चार शव नजर आए. डर के मारे लोग सहम गए.... जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement

हत्या के पीछे वजह क्या ?

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में अवैध संबंधों का शक है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि सभी को गोली मारी गई थी. गोलियां इतनी सटीक मारी गईं कि पुलिस को किसी प्रोफेशनल शूटर के शामिल होने का शक है. शवों को गोली मारने के बाद सेप्टिक टैंक में फेंका गया. फिर घटना के सबूत मिटाने के लिए खून भी साफ किया गया.

Advertisement

शक के घेरे में कौन - कौन ?

इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. इसके अलावा, 12 से ज्यादा अन्य संदिग्धों से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. बता दें कि मकान सुरेश प्रजापति के पिता हरिप्रसाद प्रजापति का है. सुरेश एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. इससे मामला और उलझ गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

भयंकर बदबू ! जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में मिली 4 लाशें, इलाके में फैली सनसनी 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा

पुलिस का कहना है कि फिलहाल, जांच जारी है और पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.

Topics mentioned in this article