Son River New Bridge: सीधी जिले में बहरी से अमिलिया हनुमना मार्ग के बीच सोन नदी पर बने पुल का लोकार्पण स्थानीय सांसद डॉ राजेश मिश्रा और सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक के द्वारा किया गया है. बताया गया कि इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के हाथों इस नवीन पुल का लोकार्पण होना था, लेकिन उनके दौरे के एक दिन पहले ही सड़क हादसे में चार लोगों की जान जाने के बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था और फिर से दोबारा कार्यक्रम नहीं बना.
सांसद ने क्या कहा?
सांसद ने कहा कि "सिहावल विधायक माननीय विश्वामित्र पाठक जी के साथ अमिलिया–बहरी मार्ग पर निर्मित पुल को तात्कालिक रूप से जनता जनार्दन की सेवा हेतु समर्पित किया गया. यह पुल क्षेत्र के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग का साकार रूप है, जिसके प्रारंभ होने से अब अमिलिया, ,बहरी एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के बीच आवागमन सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा. इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया. यह पुल न केवल संचार का माध्यम बनेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जुड़ाव को भी नई गति प्रदान करेगा. क्षेत्रवासियों की सुविधा और प्रगति को समर्पित यह पहल "विकसित और आत्मनिर्भर सिहावल" की दिशा में एक सशक्त प्रयास है.
लंबे समय से थी मांग
पिछले 5 वर्षों से भारी वाहनों एवं यात्री बसों का आवागमन बंद था. ऐसे में आज सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा एवं विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक के द्वारा फीता काटकर पुल का लोकार्पण किया गया है, जिसमें से आवागमन शुरू हो गया है. अब बहरी-हनुमना मार्ग से भारी वाहनों एवं यात्री बसों का आना-जाना प्रारंभ हो गया है.
30 करोड़ की लागत से बन है यह पुल
बताया गया कि बहरी हनुमना मार्ग पर के मध्य सोन नदी पर बनने वाली पुल 30 करोड़ की लागत से बनी है जिसकी दूरी लगभग 1 किलोमीटर है पिछले 5 वर्षों से यह पुल निर्माणाधीन थी काफी प्रयास के बाद इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ और आज जनता के लिए पुल समर्पित कर दी गई.
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर के लिए लाया जा रहा अवैध मावा जब्त, प्रसाद बनाकर बेचने की थी तैयारी
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को अब से 1500 रुपये की किस्त; CM मोहन ने कहा अब तक 45 हजार करोड़ रुपये जारी
यह भी पढ़ें : MP में बीजेपी पदाधिकारियों की सूची जारी; यहां देखें टीम हेमंत खंडेलवाल में किसे मिला कौन सा पद
यह भी पढ़ें : MP के किसानों को शून्य फीसदी पर मिलता रहेगा फसल ऋण; CM मोहन की कैबिनेट ने लिये ये प्रमुख निर्णय