Sidhi Road Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ. दरअसल, तूफान वाहन में लगभग 22 लोग सवार थे, मैहर शारदा देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
सीधी में सड़क हादसा
पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई. उन्होंने बताया कि एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हुई.
8 लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एसयूवी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि नौ घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल जांच जारी है.
CM मोहन यादव ने जताया दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में 8 यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है. मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. देर रात जिला और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों के इलाज का इंतजाम किया. साथ ही गंभीर घायल यात्रियों को रीवा रेफर किया गया है.
मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने का किया ऐलान
उन्होंने आगे लिखा कि सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं.