मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बहरी थाना इलाके में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी का शव एक हफ्ते बाद क्रेशर खदान में मिला. मृतक के भाई ने प्रेमिका के परिजनों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, बहरी थाना क्षेत्र के कुकरांव का निवासी 18 वर्षीय युवक विकास विश्वकर्मा पिता राजेंद्र विश्वकर्मा 20 जनवरी की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचते हैं तो वह कमरे में नहीं मिला. शुरुआत में परिजनों को लगा कि वह सुबह कहीं चला गया होगा, लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी ढूंढने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इसी बीच, 27 जनवरी को कुकरांव गांव में सरखना पत्थर खदान में विकास का शव पानी में उतराता हुआ मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
Betul News: 25 साल का इंतजार... उम्मीद टूटी तो खुद कुदाल-फावड़ा उठाकर सड़क बनाने निकल पड़े ग्रामीण
प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि उसका एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसी ने विकास को मिलने बुलाया था. रात में दोनों की इंस्टाग्राम पर चैटिंग हुई है. उनका आरोप है कि लड़की के परिजनों ने ही विकास की हत्या की है. बहरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा, जिसके के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- क्रिमिनल लॉयर से जज बनी मुस्कान की कहानी, पहले 0.25 नंबर से इंटरव्यू में चूकी, फिर इस टिप्स से लाई 41वीं रैंक