Sidhi: युवती से छेड़छाड़ के आरोप में जिला उपाध्यक्ष निष्कासित, BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता

Suresh Singh expelled from BJP Party Membership: युवती से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

BJP district vice president Suresh Singh expelled from party membership: मध्य प्रदेश के सीधी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह एक्शन युवती से छेड़छाड़ के आरोप में लिया गया है. 

दरअसल, सीधी जिले में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पर एक युवती ने अश्लील हरकतें करने की शिकायत भाजपा जिला अध्यक्ष व सीधी विधायक से की. वहीं जांच के बाद सीधी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

सुरेश सिंह पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप 

भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह पर युवती के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों एक प्रेस कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवती के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह ने अश्लील हरकतें की थी, जिसकी शिकायत युवती ने भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान व सीधी विधायक रीति पाठक के सामने की.

वहीं अश्लीलता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जब जांच पड़ताल की गई तो जांच सही पाया गया. वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष के करतूत से पार्टी की भी छवि धूमिल हुई.

Advertisement

सोशल मीडिया में यह खबर वायरल होने के बाद मामला भोपाल तक पहुंच गया. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.

थाने तक नहीं पहुंची शिकायत

बताया गया की युवती द्वारा पार्टी के ही पदाधिकारी को इस घटना की जानकारी दी गई और कुछ साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस में अभी तक इस मामले की शिकायत नहीं हुई है. युवती एक स्थानीय प्रेस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है.

Advertisement

विपक्षियों ने घेरा

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के लोगों ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के राज्य में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. प्रेस कार्यालय से लेकर हर जगह उन्हें भय का वातावरण देखने को मिल रहा है. सीधी की घटना से पूरी भारतीय जनता पार्टी पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को अनुशासन का पाठ पढ़ाती रह जाती है और यहां घिनौनी हरकतें हो जाती हैं.

ये भी पढ़े: डिजिटल होंगे छत्तीसगढ़ के गांव! 24 अप्रैल से डिजिटल सेवाएं होगी शुरू, राजनांदगांव के 40 पंचायत शामिल, मिलेंगी ये सुविधाएं

Advertisement
Topics mentioned in this article