Crime: सीधी में एक बार फिर आदिवासी बना 'शिकार', बीच बाजार हुआ अत्याचार, क्या रहा पुलिस का एक्शन?

MP News: मध्य प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कहीं न कहीं से आदिवासियों से मारपीट की घटनाएं सामने आ ही जाती हैं. हालिया मामला सीधी जिले का है जहां बाजार में सरे आम एक आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा गया है. वहीं इस घटना से आदिवासी समुदाय आक्रोशित है, उसने आंदोलन की चेतावनी तक दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Crime News: सीधी जिले (Sidhi) में आदिवासियों (Tribals) पर आए दिन अन्याय व अत्याचार हो रहे हैं. हालिया मामला जमोड़ी थाना अंतर्गत बिसुनी टोला ग्राम का है, जहां मामूली सी बात पर आरोपी द्वारा आदिवासी को डंडे और लात से बीच बाजार पीटा गया. वहीं इस घटना के बाद से आदिवासी समाज काफी आक्रोश में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसुनीटोल निवासी प्रदीप सिंह गोंड गांव के पास बाजार में खरीददारी करने गया था, जहां उसे आरोपी भूपेंद्र जायसवाल मिल गया और पुरानी बात पर गाली गलौज करने लगा. आदिवासी युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन वह इसके बाद भी बच नहीं सका, आरोपी द्वारा डंडे से उसके ऊपर कई प्रहार किए गए. लोगों ने बीच-बचाव किया इसके बाद भी आरोपी नहीं माना और लगातार आदिवासी युवक पर हमला करता रहा. यही नहीं जब पीड़ित जमीन पर गिर गया तो उसे लात-घूंसों से भी मारा गया और इसके बाद जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी गई.

आक्रोशित है आदिवासी समाज

सीधी जिले में आदिवासियों पर लगातार अन्याय अत्याचार हो रहे हैं, पेशाब कांड के बाद भी कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे आदिवासी समाज आहत है. वहीं अब आदिवासी युवक पर डंडे बरसाने व पिटाई के बाद समाज ने प्रशासन से कहा है कि यदि इस तरीके की घटनाएं होती रहीं तो आदिवासी समाज चुप नहीं बैठेगा. सीधी से भोपाल तक आंदोलन किया जाएगा.

पेशाब कांड की घटना के बाद भी नहीं आ रहा सुधार

सीधी में आदिवासी युवक दशमत रावत के ऊपर पेशाब करने की घटना ने हर जगह हलचल मचा दी थी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़ित युवक को अपने आवास पर बुलाकर उसके पैर भी धोए, इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ था. इसके बाद भी यहां आदिवासियों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

पुलिस का एक्शन, दर्ज किया मामला

आदिवासियों के आक्रोश को देखते हुए जमोड़ी पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र जायसवाल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और इसके बाद घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि आदिवासी युवक प्रमोद गोंड के साथ आरोपी भूपेंद्र जायसवाल द्वारा डंडे व लात से मारपीट की गई है, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: आज लाड़ली बहनों के खातों में आएगी नंवबर की किस्त, गैस सब्सिडी भी देंगे CM मोहन

यह भी पढ़ें : MP हाईकोर्ट का अहम फैसला अंकिता-हसनैन की शादी पर लगाई अस्थाई रोक, जज ने क्या कहा? जानिए यहां

Advertisement

यह भी पढ़ें : 2 साल में अमेरिका की तरह होंगी छत्तीसगढ़ की सड़कें, 20 हजार करोड़ की सौगात देकर बोले नितिन गडकरी

यह भी पढ़ें : MP High Court: नर्मदा किनारे की सरकारी भूमि पर वक्फ का दावा कैसे? हाई कोर्ट में उठे ये सवाल

Advertisement
Topics mentioned in this article