Indore: पत्नी को कैंची से मारा, फिर खुद बिल्डिंग से कूदकर दे दी जान, पति ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

Indore Murder Suicide Case: इंदौर में एक बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी और उसके खुद आत्महत्या कर ली. आइए जानते हैं आखिर क्या वजह थी जिसके चलते पति ने ऐसा कदम उठाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indore Murder Suicide Case: इंदौर में बुजुर्ग दंपती की मौत

Husband Wife Dispute: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. इंदौर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पति ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी को कैची मार कर मौत (Murder) के घाट उतार दिया, वहीं उसके बाद ख़ुद बिल्डिंग की तीसरी मंज़िल पर पहुंचा और कूद कर आत्महत्या (Suicide ) कर ली. पड़ोसी दंपती को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस बहू, बेटे और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला?

पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सिल्वर पैलेस कॉलोनी का है, जहाँ पर पारिवारिक विवाद के चलते 70 वर्षीय बुजुर्ग ताराचंद ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी सिमा खत्री की कैची मारकर हत्या कर दी. उसके बाद ताराचंद तीसरी मंज़िल पर गया और वहाँ से छलांग लगा दी. उसे घायल हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

Advertisement
इस मामले में एसीपी शिवेन्दु जोशी ने बताया कि बहू जब कचरा फेंकने बहार आई उसी दौरान ताराचंद ने पत्नी सीमा से विवाद कर उसपर कैंची से हमला कर दिया. बहु अंदर घर में पहुँची और ताराचंद के हाथ में कैची देखी उसके बाद ताराचंद तीसरी मंज़िल पर गया और छलांग लगा दी. उसको इलाज के लिए भर्ती किया गया था जिसमें इलाज के दौरान मौत हो गई.

PBKS vs RR: पंजाब vs राजस्थान की जंग, किसका पलड़ा भारी! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

Advertisement

पड़ोसियों के मुताबिक ताराचंद काफी गुस्सा करते थे. कुछ दिन पहले भी वह पत्नी को चाकू मारकर सुसाइड करने की बात कह रहे थे. उस समय भी पत्नी सीमा से कहा था कि तुम्हे मारकर कूदकर जान दे दूंगा. उन्हें पहले नशा करने के लत थी.

Chaitra Navratri 2025 Day 8: अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

पुलिस का क्या कहना है?

एसीपी ने बताया कि परिवार में कलह के कारण यह घटना कारित की गई है ताराचंद मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : PM Modi की आनंदपुर धाम यात्रा! CM मोहन ने लिया जायजा, कहा- यहां मन को शांति व आत्म ज्ञान को बल मिलता है

यह भी पढ़ें : Satna: ब्लैकमेल और धमकी से परेशान! दोस्ती के बाद युवक ने किया 'शोषण', पीड़िता ने पी मच्छर मार दवाई