MP News: अब भी कायम है शिवराज का जलवा, चुनाव प्रचार के दौरान लिपटकर रोने लगीं महिलाएं तो भावुक हुए 'मामा'

Shivraj Singh Chauhan: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता इसी बात से जानी जा सकती है कि अब भी प्रदेश की महिलाएं (बहनें) उन्हें लिपटकर रो रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सीधी के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अब डॉक्टर राजेश मिश्रा यहां से दिल्ली जा रहे हैं और मैं भी दिल्ली पहुंच रहा हूं. अब दिल्ली से राजेश मिश्रा के माध्यम से सीधी के विकास पर नजर रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivraj Singh Chauhan Latest News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को लोकसभा क्षेत्र सीधी (Sidhi Lok Sabha Constituency) से भाजपा (BJP) प्रत्याशी डॉक्टर राजेश मिश्रा (Dr. Rajesh Mishra) के पक्ष में महुआ गांव में चुनावी सभा करने के बाद सीधी में रोड शो में शामिल हुए. उनके रोड शो के समापन के मौके पर शहर के सम्राट चौक पर महिलाएं उनसे लिपटकर रोने लगी. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी काफी भावुक हो गए. वह अपनी बहनों के सिर पर हाथ फेरते हुए बोले मैं हूं न.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता इसी बात से जानी जा सकती है कि अब भी प्रदेश की महिलाएं (बहनें) उन्हें लिपटकर रो रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सीधी के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अब डॉक्टर राजेश मिश्रा यहां से दिल्ली जा रहे हैं और मैं भी दिल्ली पहुंच रहा हूं. अब दिल्ली से राजेश मिश्रा के माध्यम से सीधी के विकास पर नजर रहेगी.

Advertisement

पीएम मोदी का किया गुणगान

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने जा रहा है. विश्व गुरु के रूप में भारत अब इतिहास रचने को तैयार है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इन दिनों कांग्रेस के लोग चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में मां-बेटे की बात करें या अन्य लोगों की बात करें. इस पार्टी में तो हालत ये है कि लोग चुनाव लड़ने की जगह पर कतराने लगे हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी कितनी सशक्त और विकासवादी सोच की पार्टी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी ने थामा भाजपा का दामन, तो पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने इशारों में कह दी बड़ी बात

Advertisement

'पीएम मोदी ने इसलिए डॉ. मिश्रा को बनाया उम्मीदवार'

उन्होंने कहा कि डॉक्टर राजेश मिश्रा चिकित्सक होने के साथ-साथ समाजसेवी हैं. उन्होंने समाज की खूब सेवा की है. इसीलिए नरेंद्र मोदी ने उन पर भरोसा जताया है और सीधी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें-MP News: सीएम यादव ने दिग्विजय को कहा सबसे बड़ा रामद्रोही, हिंदू-मुसलमान को लेकर भी लगाए ये गंभीर आरोप