Shivraj Singh Chouhan: MP के पूर्व CM अब केंद्र में, Agriculture and Farmers Welfare मंत्रालय की संभाली कमान

Shivraj Singh Chouhan, Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare: मोदी कैबिनेट 3.0 में पद मिलने के बाद शिवराज सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Agriculture and Farmers Welfare Ministry: "सशक्त तथा संपन्न किसान समृद्ध भारत का आधार हैं. सरकार की प्राथमिकता किसान का कल्याण तथा गांवों का उत्थान है. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे." ये पंक्तियां विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने के बाद मोदी 3.0 में कृषि मंत्री बनाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कही हैं. रिकॉर्ड समय तक मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बार केंद्र सरकार में अहम भूमिका देते हुए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. आज शिवराज सिंह ने पहले पौधरोपण किया उसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यभार संभाला लिया है.

Advertisement

पहले देखिए कैसे संभाला कार्यभार 

भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का पदभार ग्रहण करने से पहले पूजा अर्चना करते हुए शिवराज सिंह चौहान.

Advertisement
Advertisement

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का पदभार ग्रहण करते हुए शिवराज सिंह चौहान

अब सुनिए पद ग्रहण करने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने क्या कहा?

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारा सौभाग्य है कि PM मोदी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सेवा के लिए हमें सौंपा है. किसान अन्न के भंडार भरता है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जो सारे देश को अन्न खिलाता है अन्नदाता कहलाता है उस किसान का कल्याण पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारी सरकार निरंतर 10 सालों के किसान कल्याण के कामों में लगी है."

पद की घोषणा के बाद क्या कहा था?

मोदी कैबिनेट 3.0 में पद मिलने के बाद शिवराज सिंह ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

सशक्त तथा संपन्न किसान समृद्ध भारत का आधार हैं. सरकार की प्राथमिकता किसान का कल्याण तथा गांवों का उत्थान है. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे.

हमारी सरकार देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. मैं अपने पूरे सामर्थ्य से किसानों के हर सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करूंगा; देश का प्रत्येक किसान परिवार खुशहाल हो और प्रत्येक गांव तक विकास की पहुंच सुनिश्चित हो, यही मेरा प्रयत्न रहेगा.

यह भी पढ़ें : Modi Govt 3.0 Cabinet: सिंधिया ने संभाला दूरसंचार का कार्यभार, पूर्वोत्तर की कमान इस दिन थामेंगे