Shivraj Singh Chouhan Completes 4 Years of Planting a Sapling Daily: केन्द्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के प्रतिदिन पौधरोपण (Plantation) के संकल्प को चार वर्ष पूरे हो गए हैं. पौधरोपण के 4 वर्ष पूरे होने पर जल सखियों के साथ 20 फरवरी को छतरपुर के जटाशंकर में कृषि मंत्री पौधारोपण करेंगे. ये जल सखियां ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बचाने की जागरूकता और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में पोखर, तालाब, पानी की टंकियों की देखरेख व सप्लाई का काम करती हैं.
कब हुई इस संकल्प की शुरूआत?
शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में प्रतिदिन पौधारोपण का संकल्प लिया था और अमरकंटक में पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ पहला पौधरोपण किया था. शिवराज सिंह ने माँ नर्मदा के तट पर हर दिन पेड़ लगाने का संकल्प लिया था.
इस अभियान को शुरू करने के पीछे की कहानी सुनाते हुए कहा कि, जब मैं मुख्यमंत्री था और भाषण देता था कि, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ, तब मुझे लगा कि, केवल भाषण देने से काम नहीं चलेगा. मेरे मन में यह विचार आया कि पर्यावरण बचाने के कई तरीके हैं, एक बहुत आसान तरीका है पेड़ लगाओ और जब तक अत्यंत आवश्यक न हो पेड़ न कटें. मन में आया कि, जब तक खुद पेड़ नहीं लगाउंगा दूसरों को कहने का अधिकारी नहीं रहूंगा और इसलिए 19 फरवरी नर्मदा जयंती के दिन मैंने यह संकल्प लिया.
अब तक लगभग 4 हजार 500 से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं शिवराज
शिवराज शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधारोपण संकल्प में देश की राष्ट्रपति सहित, विभिन्न देशों के राजदूत, राज्यों के मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, कलाकार सहित अनेक गणमान्य जन शामिल हो चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान देश के 20 से अधिक राज्यों में पौधे लगा चुके हैं.
3 वर्ष पूरे होने पर भोपाल में हुआ था सम्मेलन
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प को तीन वर्ष पूर्ण होने पर भोपाल के रविन्द्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया था. पर्यावरण सम्मेलन से पहले स्मार्ट सिटी पार्क (Smart City Park Bhopal) में 108 पौधे रौपे गए थे. इस पर्यावरण सम्मेलन में देश भर की अध्यात्मिक व सामाजिक हस्तियों ने शिरकत की थी.
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण सम्मेलन में कहा था कि "चार प्रयास करना बेहद जरूरी है पहला.. हर किसी को साल में एक बार जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, अपनों की स्मृति या किसी भी विशेष दिन पौधा अवश्य लगाना चाहिए. दूसरा.. अपने घरों को सोलर पैनल से रोशन करने का प्रयास करें, शहर को ग्रीन एनर्जी में बदलने का प्रयास करें"
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan: MP के पूर्व CM अब केंद्र में, Agriculture and Farmers Welfare मंत्रालय की संभाली कमान
यह भी पढ़ें : Free Laptop Yojana: 12वीं टॉपर्स को फ्री लैपटॉप! CM मोहन 89 हजार+ स्टूडेंट्स को देंगे 224 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: मुगलों से लोहा लेने वाले छत्रपति महाराज को श्रद्धांजलि! जानिए उनका जीवन
यह भी पढ़ें : MP में हर 45 Km में हेलीपैड व 150 Km में Airport! नई उड्डयन नीति को लेकर CM मोहन ने कही बड़ी बात