किसानों के लिए शिवराज का बड़ा ऐलान- ‘चाहे जहां बेचें फसल, ट्रैवलिंग खर्च सरकार देगी’

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Shivraj Singh Chauhan to farmers:  केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को कहा कि अगर स्थानीय बाजार में फसल, फल और सब्जियों के दाम कम मिल रहे हैं, लेकिन अन्य मंडी या बाजार में उसके दाम ज्यादा हैं और आप वहां जाकर बेचते हैं तो आने–जाने का खर्च सरकार उठाएगी. शिवराज के इस ऐलान को किसानों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. 

विजयपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे. यहां उन्होंने फल, सब्जी और अन्य फसल उगाने वाले किसानों के लिए यह बड़ा ऐलान किया. 

Advertisement

मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के बारे में बात करते हुए चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण सहित हमारे संकल्प पूरे हो रहे हैं. मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है और सरकार के कामकाज से खुश हैं. बुधनी और विजयपुर की जनता को सरकार पर भरोसा है." दोनों सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे. सीहोर जिले की बुधनी सीट मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी. श्योपुर जिले में स्थित विजयपुर सीट पर चुनाव होना जरूरी हो गया था, क्योंकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास रावत ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था.

Advertisement

इंडिया गठबंधन पर बरसे 

यहां पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी वादे किए थे, लेकिन उनमें से कोई भी पूरा नहीं हुआ. 

Advertisement

उन्होंने (जेएमएम और कांग्रेस) कहा था कि वे पांच लाख सरकारी नौकरियां देंगे. नहीं दिया. उन्होंने चूल्हा-खर्च (घरेलू खर्च) के लिए 2,000 रुपये मासिक देने का वादा किया. नहीं दिया. वे चुनाव से ठीक दो महीने पहले 1,000 रुपये देने की योजना लेकर आए. उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया. नहीं दिया.

भाजपा नेता ने कहा कि इन दलों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बोनस देकर धान की फसल खरीदने का वादा किया था, लेकिन वह भी नहीं दिया गया. 

‘कांग्रेस ने 344 वादे किए थे'

शिवराज ने कहा, "जेएमएम ने (पिछले विधानसभा चुनाव में) 117 वादे किए थे, कांग्रेस ने 344 वादे किए थे. पिछले पांच सालों में उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ और अब वे नए वादे लेकर आए हैं. ये गारंटी बेकार के बम हैं जो कभी नहीं फूटते और लोगों को उन पर कोई भरोसा नहीं है." दूसरी तरफ, भाजपा अपने सभी वादे पूरे करती है, जैसा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा में देखा गया है. 

चौहान ने कहा, "हम छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सभी गारंटियों को पूरा कर रहे हैं, जहां हाल ही में चुनाव हुए हैं, क्योंकि हमारे नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी गारंटियों को पूरा करने की गारंटी हैं. किसी को भी इंडी गठबंधन की गारंटियों पर भरोसा नहीं है क्योंकि वे झूठ बोलते हैं." 

राहुल गांधी पर क्या बोले शिवराज? 

मंगलवार को, इंडिया ब्लॉक ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें अन्य वादों के अलावा युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियों और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज का आश्वासन दिया गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना के बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करने के बयान के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, "विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने भी कहा था कि समय आने पर वे आरक्षण खत्म कर देंगे. उनकी किस बात पर भरोसा किया जाना चाहिए?" 

ये भी पढ़ें-सुरक्षाबलों ने उन 38 नक्सलियों का किया सफाया, जिन्होंने कभी 121 जवानों को शहीद, 68 जवानों को किया था घायल

Topics mentioned in this article