Shivraj Singh ने MP के लोगों को दिया एक और बड़ा तोहफा, इस Service का किया शुभांरभ

MP News: विदिशा जिले के 70 प्लस बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाकर मुफ्त इलाज किया जाएगा. साथ ही, इमरजेंसी मेडिकल सेवा का भी शुभारंभ किया गया.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Vidisha News: केन्द्रीय किसान कल्याण एवं कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विदिशा (Vidisha) जिले को नवीन सौगात दी. उन्होंने यहां आपातकालीन चिकित्सा सेवा (EMS) परियोजना का शुभांरभ करते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में जिले के नागरिकों को दी जा रही सुविधाओं के लिए बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज विदिशा जिले को एक साथ दो बड़ी सौगातें मिल रही हैं. आपातकालीन चिकित्सा सेवा परियोजना शुरू हुई है. साथ ही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMJAK) का शुभारंभ भी हुआ है, जिसके माध्यम से जिले के नागरिकों को सस्ती दर पर दवाइयां मिल सकेंगी. 

शिवराज सिंह ने किया जनता को संबोधित

पीएम का जीवन जनता की सेवा के लिए-शिवराज सिंह

खास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री का जीवन जनता और देश की सेवा के लिए है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को अग्रसर करने के लिए दिन-रात कार्य किये जा रहे हैं. हमारा एक ही लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में आमजनों की बेहतर सेवा कैसे की जाए. उनके नेतृत्व में अब 70 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर पांच लाख तक का मुक्त इलाज कराया जाएगा. साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित नागरिकों को आवास प्लस सूची से जोड़कर पक्के आवास दिए जाएंगे.'   

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Madhya Pradesh: राष्ट्रपति करेंगी पांच सफाईकर्मियों का सम्मान, महाकाल लोक की मूर्ति बनाने वाले कलाकारों से भी होगी चर्चा 

Advertisement

भोपाल एम्स के डॉक्टर देंगे विदिशा के डॉक्टरों को ट्रेनिंग 

भोपाल एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने नवीन विधा के शुभांरभ की प्रक्रिया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को रेखांकित करते हुए विस्तृत जानकारी दी. इस परियोजना के तहत, विशेष प्रशिक्षण प्राप्त आपातकालीन चिकित्सा टीमों को तैनात किया जाएगा, जो आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और तकनीकों से लैस होंगे. इन टीमों को आपातकालीन कॉल्स पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अब विदिशा के मरीजों को विदिशा में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा. विदिशा की जनता को भोपाल रेफर नहीं होना पड़ेगा.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Viral Video: भगवान गणेश को देखते ही नतमस्तक हुए नंदी, घुटने टेक कर ऐसे किया प्रणाम

Topics mentioned in this article