Madhya Pradesh Hindi News: शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. इस मामले में एक प्रेमी युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने की बात कही. वह टावर पर चढ़कर शोले फिल्म के वीरू की तरह हरकतें करने लगा.
दरअसल, गोंदरी गांव के रहने वाले आशिक युवक अल्ताफ ने घर वालों से अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कही थी. घरवाले नहीं माने तो प्रेमिका से शादी करने की जिद में वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया और शोले फिल्म के वीरू की तरह जोर-जोर से अपनी प्रेमिका के नाम के साथ चिल्लाने लगा. उसकी इस हरकत को देख गांव के लोग भी जमा हो गए और पूरा तमाशा देखने लगे.
सूचना मिलने के बाद पुलिस और इलाके के विधायक कैलाश कुशवाहा मौके पर पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद युवक को उन्होंने समझाया, तब कहीं जाकर युवक टावर से नीचे उतरने को तैयार हुआ.
शादी के लिए नहीं मान रहे थे घरवाले
21 साल के युवक को अपने ही इलाके की रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया. मोबाइल टावर पर चढ़े युवक ने अपने घर वालों से युवती के साथ शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया. जब वह टावर पर चढ़ा तो विधायक और पुलिस ने उसे 2 घंटे तक समझाया.
ये भी पढ़ें- रेप की धमकी, 23 लाख वसूले और फिर कार-फ्लैट की डिमांड.... हनीट्रैप में फंसे क्लब मालिक ने की आत्महत्या