विज्ञापन

Viral News: नशे में टल्ली प्राइमरी टीचर बाजार में घूमता मिला, गैर-हाजिरी पर पूछा सवाल, तो खुद को बताया 'विधायक का बाप'

Drunken Teacher In Shivpuri: पिछले कई  दिनों से स्कूल से गैर हाजिर चल रहे शिक्षक की पड़ताल के लिए शनिवार को शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे तो आरोपी शिक्षक ड्यूटी पर नहीं मिला. टीचर की तलाश करते हुए जब अधिकारियों टीम बाजार पहुंची तो आरोपी शिक्षक नशे के हालत में बाजार में घूमते हुए मिला. 

Viral News: नशे में टल्ली प्राइमरी टीचर बाजार में घूमता मिला, गैर-हाजिरी पर पूछा सवाल, तो खुद को बताया 'विधायक का बाप'
वायरल वीडियो

Drunken Teacher: मध्य प्रदेश में शराब पीकर शिक्षा के मंदिर में पहुंचने वाले शिक्षकों की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में रविवार को शिवपुरी जिले में एक प्राइमरी स्कूल में तैनात ड्यूटी से गायब चल रहे एक टीचर को नशे की हालत में बाजार में घूमते पाया गया. पड़ताल की गई तो शिक्षक ने तैश खाते हुए बोला, मैं हूं विधायक का बाप हूं.

 पिछले कई दिनों से स्कूल से गैर हाजिर चल रहे शिक्षक की पड़ताल के लिए शनिवार को शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंचे तो आरोपी शिक्षक ड्यूटी पर नहीं मिला. टीचर की तलाश करते हुए जब अधिकारियों टीम बाजार पहुंची तो आरोपी शिक्षक नशे के हालत में बाजार में घूमते हुए मिला. 

बाजार में घूम रहे नशे में धुत आरोपी शिक्षक बोला, मैं विधायक का बाप हूं

मामला जिले के खनियाधाना विकासखंड का है, जहां लगातार शिक्षकों की गैर हाजिरी की शिकायत मिल रही थी. मामले की पड़ताल के लिए लिए शनिवार को अधिकारियों की टीम विद्यालय पहुंची तो स्कूल से नदारद शिक्षक बाजार में घूमता हुआ मिला. ड्यूटी से गैर हाजिरी को लेकर जब उससे सवास किया गया तो बेखौफ शिक्षक ने कहा, मैं विधायक का बाप हूं.

गैर-हाजिर चल रहे शिक्षक के खिलाफ शिकायत के बाद स्कूल पहुंचे अधिकारी

खनियाधाना विकासखंड़ स्थित प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षकों के गैर हाजिर होने की सूचना के पड़ताल के लिए वहां पहुंचे शिक्षा अधिकारियों की टीम ने आरोपी शिक्षक को बाजार में नशे में धुत पाया. टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे अपनी रिपोर्ट में शिक्षक बाबू लाल जाटव को तत्काल निलंबित का प्रस्ताव भेजा है.

शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों की टीम ने जिले के प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दी है. रिपोर्ट में शराबी शिक्षक के निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है.

बस स्टैंड के पास नशे में घूमते हुए पाया गया ड्यूटी से लापता आरोपी शिक्षक

खनियाधाना राजा बूधोन प्राथमिक स्कूल में तैनात आरोपी शिक्षक बाबूलाल जाटव शनिवार को जिले में बस स्टैंड के पास घूमते हुए देखा गया. बताया जाता है कि अक्सर स्कूल से गैर हाजिर रहने वाले शिक्षक से छात्र ही नहीं, अभिभावक भी परेशान रहते थे और लगातार शिक्षा अधिकारियों से मामले की शिकायत कर रहे थे.

 पड़ताल में स्कूल में पंजीकृत 72 बच्चों में से एक भी बच्चा स्कूल में नहीं मिला

गौरतलब है खनियाधाना राजा बुधोन प्राथमिक स्कूल में कुल 3 शिक्षक तैनात है. गैर हाजिर चल रहे शिक्षकों की शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारियों की टीम जब स्कूल पहुंची थी, तो दो शिक्षक स्कूल में हाजिर मिले, लेकिन तीसरा शिक्षक गैर हाजिर था. यही नहीं, स्कूल में पंजीकृत 72 बच्चों में से एक भी बच्चा स्कूल में नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-Drunken Teacher: डिंडौरी जिले में नशेड़ी शिक्षकों की भरमार, एक विकासखंड में मिले 15 शराबी टीचर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
असुविधा के लिए खेद है! MP के इन शहरों से गुजरने वाली 8 ट्रेनें 10 दिन के लिए रद्द, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Viral News: नशे में टल्ली प्राइमरी टीचर बाजार में घूमता मिला, गैर-हाजिरी पर पूछा सवाल, तो खुद को बताया 'विधायक का बाप'
Maihar Collector fate of Karaundiya will change engineers are busy in making estimate of bridge on river
Next Article
अब बांस-बल्ली के पुल से मिलेगी आजादी, NDTV की खबर का दिखा असर, ऐसे पहुंचा प्रशासन
Close