देशभर में शिवपुरी बना नंबर वन, राष्ट्रपति ने कलेक्टर को किया सम्मानित, इस योजना के लिए किया है बेहतर काम

MP News: प्रधानमंत्री जनमन योजना में शिवपुरी देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला घोषित हुआ है. इसके लिए दिल्ली में सम्मान मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Praesh News: जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल कॉन्‍क्‍लेव आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पीएम जनमन योजना में देशभर में बेहतर प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश के एक मात्र शिवपुरी जिले को बेस्‍ट परफॉर्मेंस जिले के रूप में राष्ट्रीय सम्मान मिला है. शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री जनमन योजना में बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट के लिए शिवपुरी कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस दौरान आदि जाति कल्‍याण विभाग के जिला संयोजक राजकुमार सिंह एवं एसआरएलएम के जिला प्रोजेक्‍ट मैनेजर अरविंद भार्गव आदि कर्मयोगी योगी अभियान के जिला मास्‍टर ट्रेनर्स नंदकिशोर शर्मा एवं व्‍याख्‍याता जी.एम.खांन विकास गोयल भी उपस्थित रहे. शिवपुरी जिले में पीएम जनमन योजना में कलेक्टर चौधरी के नेतृत्व में व्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है. 

29000 पीएम आवास शिवपुरी में बने

शिवपुरी जिले में पीएम जनमन योजना के तहत आदिवासी हितग्राहियों के लिए चलाई जा रही इस योजना में जिले में अभी तक 29000 से अधिक आवास बनाए जा चुके हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा आवास शिवपुरी जिले में बनकर तैयार हुए हैं.
 इसके साथ ही आदि कर्मयोगी योगी अभियान के अंतर्गत डिस्ट्रिक प्रोसेस लैब के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देकर जिले में सिलेक्टेड ग्रामों में ट्रांजिट वॉक, ग्राम सभाओं का आयोजन  गतिविधियों के माध्यम से इन जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के समग्र विकास का विजन प्लान तैयार किया गया है.

17 विभागों के बीच में बनाया गया है समन्वय

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शासन के 17 विभाग मिलकर इन गांवों की तस्वीर बदलने के लिए कार्य किया गया है.योजना के तहत जनजाति कार्य विभाग द्वारा जिले के 8 विकासखंड के समस्‍त आदिवासी बाहुल्य गांवों को चुना गया है.  जहां सभी विभागों के सहयोग से अलग-अलग काम किया जा रहा है.साथ ही ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिए जाने के प्रयास तेज किए गए हैं. योजना के तहत सभी गांवों में आदि सेवा केन्द्र बनाए गए हैं जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.  इस योजना को लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है.

कलेक्टर बोले- बेहतर टीमवर्क का परिणाम

सम्मान के बाद कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने कहा कि यह सम्मान शिवपुरी जिले के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है.इस सफलता में सभी का योगदान अहम रहा है उन्होंने विशेष रूप से तत्कालीन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी एवं हिमांशु जैन, तत्कालीन जिला संयोजक  राजेन्द्र कुमार जाटव के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की कलेक्टर ने कहा कि “इन अधिकारियों के अथक प्रयासों से शिवपुरी जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत आशातीत परिणाम प्राप्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवास पूर्णता और अन्य विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों से यह संभव हो सका है. उन्होंने इसे “टीम शिवपुरी की सामूहिक सफलता” बताते हुए सभी को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 75 किसानों से पांच करोड़ की ठगी करने वाले तीन आरोपी पकड़ाए, प्लॉट और दो वाहन किए जब्त

Topics mentioned in this article