प्रद्युमन सिंह के सामने जनता का फूटा गुस्सा तो हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए मंत्री, विधायक ने भी मांग ली गारंटी

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें वार्ड में गंदगी और कीचड़ भरी सड़कें मिलीं. इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: शिवपुरी शहर के प्रभारी मंत्री व प्रदेश में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड बाय वार्ड लोगों की समस्याएं जानने पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद प्रभारी मंत्री को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी. इतना ही नहीं एक हाई मास्ट लाइट लगवाने के मामले पर जब प्रभारी मंत्री ने विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन से कहा तो उन्होंने लोगों के सामने ही प्रभारी मंत्री से हाई मास्टर लाइट लगवाने की गारंटी मांग कर सबको चौंका दिया.

विधायक ने प्रद्युम्न सिंह तोमर से मांग ली गारंटी

शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से कहा कि वह अपनी विधायक निधि से हाई मास्ट लाइट के लिए राशि जारी करने के लिए तैयार है, लेकिन आप गारंटी लीजिए कि हाई मास्ट लाइट लग जाएगी.

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लोगों से माफी मांगी

शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश शासन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को अपने नेता और क्षेत्रीय सांसद सिंधिया की समझाइस परनगर पालिका शिवपुरी के कई वार्डों में जाएगा लेने पहुंचे. उन्होंने कई वार्डो का जायजा लिया और लोगों की समस्याएं सुनने की कोशिश की, लेकिन नाराज लोगों के सामने मंत्री ने माफी मांग कर बचना मुनासिब समझा.

इतना ही नहीं खुद क्षेत्रीय विधायक भी नगरपालिका शिवपुरी की शिकायत जन सामान्य के बीच में मंत्री जी से करते नजर आए. मंत्री जी ने विधायक को समझाया कि मैं आप से अलग से बात करूंगा. इस दौरान विधायक देवेंद्र जैन बोले कि आप गारंटी लीजिए... विधायक निधि की पैसे से हाई मास्ट लाइट लगेगी.

Advertisement

अध्यक्ष और पार्षदों के झगड़े में बंद पड़ा है विकास कार्य

बता दें कि पिछले 3 महीने से नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका शिवपुरी के पार्षद आमने सामने हैं. वहीं आरोप प्रत्यारोप के बाद नगर पालिका अध्यक्ष को कुर्सी से हटाने की कवायत जारी है. ऐसे में नगर पालिका शिवपुरी में विकास कार्य पिछले 3 महीने से ठप पड़ा हुआ है. यही वजह है कि जब प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर वार्ड बाय वार्ड जनता की समस्याओं को जानने पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

ये भी पढ़े: सीधी में अवैध उत्खनन परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 65 वाहन-मशीनें जब्त, वसूले गए 25 लाख रुपये

Advertisement

ये भी पढ़े: CG Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक आज, सभी 14 मंत्री होंगे शामिल, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकते हैं फैसले

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में थोकबंद तबादले, 50 IPS अफसरों को एक दिन में इधर से उधर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article