Shivpuri: नदी में डूबे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, CM ने की घोषणा

MP News: शिवपुरी में नदी में डूबे लोगों की लगातार तलाश की जा रही है. लेकिन अब तक सुराग नहीं मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नदी में डूबकर लापता हुए लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने डूबने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है. 

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

पिछोर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  खनियाधाना तहसील के रमाजन गांव में हुए दर्दनाक हादसे में चार बच्चों  समेत तीन महिलाओं का अब तक कोई पता नहीं लग सका है . SDERF और NDERF ऑपरेशन चला कर पानी में डूबे महिलाओं और बच्चों का पता लगाने की कोशिश कर रहे है.  लेकिन रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद भी अब तक लापता लोगों का कोई पता नहीं चल सका है. 

सुबह होते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया है और उम्मीद है कि थोड़ी देर में लापता लोगों का पता लगाया जा सकेगा.

इस बीच मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने डूबने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Mauganj Voilence: सरकार का बड़ा एक्शन... हटाए गए कलेक्टर और SP, आईपीएस दिलीप सोनी को मिली कमान

ऐसे हुई घटना 

घटना मंगलवार शाम 5:00 बजे के आसपास उस समय घटित हुई जब ठाकुर बाबा मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने जा रहे थे बताना जरूरी है कि यह कैचमेंट एरिया है  माताटीला डैम का यहां एक टापू पर प्राचीन प्रसिद्ध ठाकुर बाबा का मंदिर है यहां रंग पंचमी को होली का फाग खेलने श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है इसके बावजूद भी प्रशासनिक तौर पर यहां कोई इंतजाम आप नहीं किए गए थे, जिस कारण यह हादसा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Vidisha: 19 दिनों में 150 लोगों पर कुत्तों ने किया हमला, अस्पताल में इंजेक्शन की कमी से लोग हो रहे परेशान

Topics mentioned in this article