Giant Killer: एक झटके में 5 फुट की बकरी को निगल गया 22 फुट लंबा अजगर, मंजर देख ग्रामीणों की छूटी कंपकंपी

22 Feet Python Found: विशालकाय अजगर नरवर तहसील के एक गांव में धान के खेत के पास एक बाड़े से बंधी बकरी को शिकार बनाया. 5 फुट की बकरी को एक झटके में निगलकर 22 फुट लंबे अजगर को लोगों को होश उड़ा दिए. अजगर का आकार देखकर लोगों की कंपकंपी छूटने लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
22-FOOT-LONG PYTHON SWALLOWED A 5-FOOT-TALL GOAT IN A SINGLE SHOT IN SHIVPURI, MP

Giant Python: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुुधवार देर रात एक खेत में 22 फुट लंबा अजगर देखा गया. धान के खेत पहुंचे विशालकाय अजगर ने वहां बाड़े से बंधी एक बकरी को अपना शिकार बनाया. विशालकाय अजगर ने बाड़े से बंधी 5 फुट लंबी बकरी को एक झटके में निगलकर उसका काम तमाम कर दिया. 

विशालकाय अजगर नरवर तहसील के एक गांव में धान के खेत के पास एक बाड़े से बंधी बकरी को शिकार बनाया. 5 फुट की बकरी को एक झटके में निगलकर 22 फुट लंबे अजगर को लोगों को होश उड़ा दिए. अजगर का आकार देखकर लोगों की कंपकंपी छूटने लग गई.

ये भी पढ़ें-Shocking News: साल 2023 में हुई अधिकांश मौतों की सामने आई वजह? स्टडी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा!

धान के खेत के पास बाड़े से बंधी बकरी को एक झटके में निगल गया अजगर

मामला खबर नरवर के ग्राम भैंसा गनेटा का है, जहां शिकार पर निकले 22 फुट लंबे अजगर धान के खेत में एक बकरी को एक झटके में निगल गया. लोगों ने जब ये मंजर अपनी आंखों से देखा तो उनकी अंखे फटी की फटी रह गईं. अचानक इतने भयंकर अजगर को सामने देखकर गांव में हड़कंप मच गया, क्योंकि गांव में पहली बार विशालकाय अजगर देखा गया था.

22 फुट लंबे, 65 किलो वजनी अजगर को सर्प मित्र की मदद से पकड़ा गया

रिपोर्ट के मुताबिक विशालकाय अजगर देर रात के अंधेरे में बकरी का शिकार करने खेतों तक पहुंचा था. करीब 22 फुट लंबे और 65 किलो वजनी अजगर को एक सर्प मित्र की सहायता पकड़ा गया. गांव वालों के मुताबिक उन्होंने अपने इलाके में पहली बार इतना विशालकाय अजगर देखा है.

ये भी पढ़ें-बदहवाश हालत में थाने पहुंची शादीशुदा महिला, पूर्व प्रेमी समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गैंगरेप की शिकायत

बताया जाता है कि गांव वालों ने 22 फुट लंबे अजगर को 5 फुट लंबी बकरी को एक झटके में निगलते हुए देखा. ग्रामीण लोग पास ही खड़े थे जब विशालकाय अजगर ने 5 फीट लंबी बकरी को निगल लिया. इससे मौके पर खड़े ग्रामीणों में कंपकंपी छूट गई

अजगर को 5 फुट लंबी बकरी को निगलते देखकर ग्रामीणों की छूटी कंपकंपी

गांव वालों की सूचना पर वन प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने सर्पमित्र की मदद से रात 10 बजे कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को धान के खेत में से बाहर निकालने में सफलता पाई. 60 से 65 किलो वजनी विशालकाय अजगर को काबू करके रेस्क्यू टीम अपने साथ ले गई और खेड़ा डैम के ऊपर मौजूद जंगलों में ले जाकर उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-सलमान खान के हाथों लॉन्च हुईं टॉप 10 हीरोइन, डेब्यू फिल्म में ही जिनके फिल्मी करियर का निकला गया दम!