दबंग ने रोक दिया चार गांवों का रास्ता, बच्चे तक नहीं जा पा रहे हैं स्कूल, जनसुनवाई में बताई हैरतअंगेज सच्चाई

Shivpuri News : ग्रामीणों का आरोप था कि उनके गांव में रहने वाले एक दबंग ने अपनी लाठी के जोर पर गांव के आम रास्ते को ही बंद कर उस पर खेती करना शुरू कर दिया है. ये मामला शिवपुरी के गणेश खेड़ा गांव का है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एक दबंग की वजह से चार गांव के लोग परेशान, सात दिनों से बच्चे नहीं पहुंच पा रहे स्कूल, जनसुनवाई में छलका दर्द.

MP News In Hindi : एमपी के शिवपुरी के गणेश खेड़ा गांव से दबंग की दबंगई का हैरान करने वाला मामला आया है. मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर हल्ला बोल कर रहे थे. इन ग्रामीणों का आरोप था कि उनके गांव में रहने वाले एक दबंग ने अपनी लाठी के जोर पर गांव के आम रास्ते को ही बंद कर उस पर खेती करना शुरू कर दिया है, जिस वजह से ग्रामीण अपने घर पहुंचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर का चक्कर काटने को मजबूर है साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे भी कई दिनों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

खेती करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया

यही वजह है कि यह परिवार सहित कलेक्टर से जनसुनवाई कार्यक्रम में कार्रवाई की गुहार लेकर यहां पहुंचे हैं.मामला शिवपुरी के गणेश खेड़ा, नीमचा, विजयपुर और मगवार को मिलाकर कुल चार गांव का है, जहां एक दबंग ने हैरान करने वाली दबंगई दिखाते हुए गांव के आम रास्ते पर ही तार फेंसिंग कर खेती करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया है. इलाके के चार गांव से आवेदन लेकर आए इन ग्रामीणों की फरियाद पर प्रशासन ने जांच के साथ कार्रवाई का भरोसा दिया.

Advertisement

मगवार गांव से टपरियन गांव का 400 मीटर रास्ता बंद

जनसुनवाई में आवेदन लेकर कलेक्टर से फरियाद करने पहुंचे इन ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग ने इस इलाके के 400 मीटर से ज्यादा आम रास्ते को बंद कर उस पर खेती और तार फेंसिंग कर ली है, जिसकी वजह से इन लोगों को गांव का ही चक्कर काट कर लगभग 10 किलोमीटर अतिरिक्त चलकर मजबूरी में अपने घर और खेतों तक पहुंचना पड़ रहा है. यही वजह है कि यह परेशान हालत में मैं परिवार सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में अपना आवेदन लेकर पहुंचे और हल्ला बोल किया.

Advertisement

दबंग की दबंगई तो देखो रास्ते पर ही कर डाली खेती...!

जनसुनवाई कार्यक्रम में चार गांव से आए इन परिवारों के साथ ग्रामीणों ने दबंग अनर्थ लोधी पर अनर्थ करने का आरोप लगाया है. इन ग्रामीणों का कहना है कि इस अनर्थ ने दबंगई के चलते लाठी के जोर पर आम रास्ते को बंद कर तार फेंसिंग कर खेती कर डाली है जिसकी वजह से यह गांव वाले परेशान हो रहे हैं.

Advertisement

7 दिन से बच्चे नहीं पहुंचे स्कूल

दबंग के रास्ते पर कब्जे का यह मामला 8 साल पुराना है. जब दबंग ने पहले इलाके के रास्ते पर थोड़ा कब्जा किया और 5 फुट की जगह छोड़ दी लेकिन 7 रोज पहले इलाके के रहने वाले अनर्थ लोधी ने ऐसा अनर्थ किया कि 5 फुट बचे रास्ते को भी तार फेंसिंग से बंद कर उस पर खेती कर दी, जिस वजह से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया और यही वजह है कि बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं अब एक दबंग  की दबंगई का इससे बड़ा अनर्थ और क्या होगा..इस मामले में ग्रामीण प्रवेश और रामवती बाई का कहना है कि अनर्थ लोधी ने गांव में दबंगई के चलते आम रास्ते पर कब्जा कर खेती करना शुरू कर दी है और उससे कुछ भी खाने जाओ तो लाठी लेकर मारने दौड़ता है.

ये भी पढ़ें- सीएम साय ने जारी की महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त, महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए 652 करोड़ रुपये, ऐसे करें चेक

प्रशासन करेगा पूरे मामले की जांच

चार गांव से आए परिवार सहित इन ग्रामीणों की फरियाद पर प्रशासन ने पूरी जांच का भरोसा दिया है. प्रशासन ने पूरी जांच करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं. फिलहाल प्रशासन ने नाराज ग्रामीणों को समझा बूझाकर अपने गांव वापस भेज दिया. लेकिन गांव वालों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया, तो गांव में दबंग वर्सेस पीड़ित जनता का बवाल किसी भी सीमा तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- सीधी विधायक ने की इतनी बड़ी मदद, मरीजों को मिली राहत ! अस्पताल में आई नई मशीन