Pointed Gun: शिवपुरी जिले के एक अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी (मरहम-पट्टी कर्मचारी) ने अपने अधिकारी के ऊपर सरेआम कट्टा तान दिया. अधिकारी के सिर कट्टा तानने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्मचारी गुस्से में अफसर की ओर बढ़ता है और अधिकारी के सिर पर कट्टा टिका देता है.
ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्राएं बदल रही थी कपड़े, छुपकर छात्र रोशनदान से वीडियो बनाने लगे, एबीवीपी कार्यकर्ता निकले आरोपी
अतरंगी हरकतों से पहले भी चर्चा में आ चुका है आरोपी ड्रेसर
मामला कोलारस तहसील के अंतर्गत क्षेत्र का है. कर्मचारी की पहचान मनीष नाजगढ़ के रूप में हुई है, जो इससे पहले भी कुछ ऐसे ही हरकतों से चर्चा में आ चुका है. बताया जाता है कि ड्रेसर मनीष नाजगढ़ पिछले 12 महीने के वेतन नहीं मिलने के कारण नाराज था और बीएमओ से सैलरी की मांग करते हुए इलाके के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के ऊपर तान दिया.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक मेडिकल अधिकारी पर कट्टा तानने वाले ड्रेसर मनीष नाजगढ़ के खिलाफ जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है. आरोपी ड्यूटी पर शराब पीने के मामले में पहले ही चर्चा में आ चुका है.
ये भी पढ़ें-भू-माफियाओं ने हड़प ली प्रदेश की अरबों की जमीन, बना दिए पेट्रोल पंप, शोरूम और मल्टीस्टोरी, अब चलेगा बुलडोजर
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बोले, ड्रेसर के लगाए आरोप झूठे हैं
हालांकि मामले पर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी संजय रिशेश्वर का कहना है कि ड्रेसर द्वारा वेतन नहीं के लगाए आरोप झूठे हैं. उन्होने कहा कि वैसा कोई मामला नहीं है, क्योंकि सितंबर 2025 तक का वेतन उसे निर्धारित समय पर जारी किया गया है. इसलिए हरकत को संज्ञान में लेकर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें-EOW की छापेमारी में कोटेदार की अकूत संपत्ति का खुलासा, ठिकानों से आय से 175 फीसदी अधिक मिली संपत्ति