शिवपुरी में अजीब मामला सामने आया है. यहां मोबाइल का हॉटस्पॉट नहीं दिया तो युवक को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. मामला शिवपुरी जिले के करैरा तहसील का है. दरअसल दीपक कुशवाहा नाम का युवक जो कि करैरा तहसील के खैराघाट गांव का रहने वाला है. दीपक अपने घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठा मोबाइल चला रहा था. तभी उसके गांव के ही रहने वाले दो युवक इसके पास आए और इससे अपने मोबाइल का हॉट स्पॉट ऑन करने के लिए कहने लगे लेकिन दीपक ने इनकी बात नहीं मानी .
दीपक का इनकार मिस्टर खान और अब्बास खान को बहुत बुरा लगा. दीपक के अनुसार वो घर जाकर सीधे तलवार लेकर आ गया और उसके सिर पर तलवार से वार कर दिए, इसके बाद मिस्टर खान ने दीपक पर लाठियों से वार कर दिए, जिससे दीपक को काफी चोट लग गई.
मामा भांजे के हमले में घायल युवक दीपक कुशवाहा
दीपक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और करेरा थाना में जाकर इसकी शिकायत की, इसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. बताइए दीपक कुशवाहा को अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट ना देना कितना भारी पड़ गया. दोनों आरोपी रिश्ते में मामा भांजा है.