Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक विधवा महिला की जमीन फर्जी आधार कार्ड के जरिए हड़पने का मामला सामने आया है. करेरा तहसील की महिला की जमीन के हड़पन् के लिए एक अन्य महिला से अंगूठा लगवाया गया. उनकी 20 लाख की जमीन 5 लाख रुपये में बेच दी गई.
विधवा महिला का आरोप है कि उसकी जमीन को भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से हड़प कर बेच दिया है. महिला ने पुलिस प्रशासन और प्रशासन से गुहार लगाते हुए न्याय देने की मांग की है. उन्होंने न्याय नहीं मिलने की सूरत में आत्महत्या तक की चेतावनी दे डाली है. बता दें कि खुद केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद सिंधिया भी शिवपुरी जिला प्रशासन को भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, कलावती नाम की विधवा महिला मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने वकील के साथ पहुंची. यह महिला शिवपुरी जिले की करेरा तहसील की रहने वाली है. उन्होंने अपनी शिकायत में पिछोर सब रजिस्टार कार्यालय और उसमें मौजूद अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी 20 लाख रुपए कीमत की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इसी रजिस्टर कार्यालय में विक्रय कर दिया गया.
विधवा महिला के साथ आए उसके वकील का आरोप है के शिवपुरी जिले में बड़े पैमाने पर भू माफिया सक्रिय हैं और लगातार धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करवाने में माहिर हैं. बता दें कि कलावती नाम की महिला के पति की मौत के बाद उसकी एक जमीन जो कि 20 लाख रुपए कीमत की बताई जाती है, वह मऊ खेड़ा गांव में मौजूद है, जिस पर भूमाफियाओं की नजर थी.
ऐसे की गई धोखाधड़ी
भूमाफियाओं ने महिला के नाम से एक फर्जी आधार कार्ड बनवाया, फिर इन भूमाफियाओं ने साबो नाम की एक महिला को रजिस्ट्रार ऑफिस में उस फर्जी आधार कार्ड के जरिए कलावती लोधी बताया. जबकि साबो देवी की उम्र कुल 40 साल थी लेकिन कलावती की उम्र 60 साल से ऊपर बताई जाती है.
इस पूरे मामले में सब रजिस्टर कार्यालय पिछोर में मौजूद सब रजिस्टार अधिकारी सहित वहां के अन्य कर्मचारी संदेह के घेरे में हैं. साथ ही इस रजिस्ट्री को अंजाम देने वाले एडवोकेट भी अब घिरते नजर आ रहे हैं.
‘न्याय दो नहीं तो जान दे दूंगी'
अपने साथ हुए इस फर्जीवाड़े को लेकर हैरान-परेशान विधवा महिला ने प्रशासन से साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं इसी जगह पर अपने प्राण त्याग दूंगी. प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
गौरतलब है कि जमीन रजिस्ट्री को लेकर लगातार सामने आ रहे फर्जीवाड़े और भूमाफियाओं के कारनामों को लेकर सिंधिया पहले ही प्रशासन को चेतावनी देकर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर चुके हैं.