दुकानदार पर बदमाशों ने बोला लाठी, कुल्हाड़ी और अवैध कट्टे से हमला, SP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग 

MP News: शिवपुरी में एक दुकानदार पर हमला हुआ है. इस मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक प्रोविजन स्टोर चलाने वाले दुकानदार पर अज्ञात हमलावरों ने हमल बोल दिया. दुकानदार ने दुकान की शटर को बंद कर जैसे- तैसे अपनी जान बचाई वरना उसे जान से मार दिए जाने का खतरा था. दुकानदार पर हुए इस हमले की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. अब इसका वीडियो भी सामने आया है. दुकानदार पर यह हमले की वारदात 29 जुलाई रात 10:00 बजे के आसपास की बताई गई है.  पूरा मामला भौंती थाना क्षेत्र का है. 

 इस दुकानदार ने पुलिस थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन थाने में सुनवाई नहीं हुई तो उसने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से की है.  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. 

पीड़ित की नहीं हुई थाने में सुनवाई 

इलाके में राजा प्रोविजन स्टोर के नाम से दुकान संचालित करने वाले पीड़ित राजा उर्फ ऋषभ गुप्ता ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मौजूद था.  29 जुलाई की  रात 9:56 के आसपास अचानक हमलावर आए और उन्होंने हमला बोल दिया. राजा के मुताबिक हमलावर प्रमोद शर्मा, कार्तिक शर्मा और दीपक शर्मा के अलावा तीन अज्ञात आरोपी हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस अधीक्षक को दिए हुए अपने आवेदन में राजा ने बताया है कि हमलावरों ने कट्टे से हवाई फायर भी किया और उसे जान से मार देने की धमकी दी. हमलावर नकाबपोश थे और हाथ में अवैध कट्टा कुल्हाड़ी और लाठी लिए हुए थे. दुकान संचालक अचानक आए हमलावरों के हमले को समझ पाता, उससे पहले ही दुकानदार पर यह सभी बदमाश टूट पड़े. 

Advertisement

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन नहीं की FIR

 राजा ने बताया कि उसके परिवार वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस वाले तक थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे. लेकिन घटना घटित हो जाने के बाद आरोपी फरार होने में  कामयाब रहे.  पुलिस ने ना तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ना ही उनके खिलाफ कोई FIR थाने में दर्ज की. यही वजह है कि वह अपना शिकायत या आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है.

ये भी पढ़ें युवक सुसाइड केस: देर रात हटाए गए बोड़ला थाना के प्रभारी, मृतक के परिजनों ने चक्काजाम कर किया था प्रदर्शन

खुले में घूम रहे हैं अपराधी 

पीड़ित दुकानदार राजा गुप्ता का कहना है कि वह इतना डरा हुआ है कि अपनी दुकान तक नहीं खोल पा रहा है और मुख्य आरोपी जो कार्तिक शर्मा है, उसके ऊपर इलाके में कई और मामले दर्ज हैं. वह धमकी दे रहा है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा. शिकायती आवेदन मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सल नेटवर्क के अर्बन मॉड्यूल पर NIA की बड़ी कार्रवाई, दरभा का युवक को हरियाणा से गिरफ्तार

Topics mentioned in this article