Shivpuri ki Khabar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले में सड़कों पर आवारा मवेशियों (Stray Cattle) का आतंक लगातार देखने को मिल रहा है. प्रशासन इन्हें गौशाला में बंद कर रखने की बात करती है. लेकिन, सच्चाई इससे बहुत अलग है. ग्राम पंचायत अगर्रा तहसील पोहरी में हालत यह है कि पूरे के पूरे गौशाला पर दबंगों ने कब्जा कर प्याज का भंडारण कर मोटा मुनाफा कमाने का काम शुरू कर दिया है. जिम्मेदारों को इसकी सूचना भी दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यही वजह है कि दबंग इस ग्राम पंचायत में प्रशासन पर हावी है.
गौशाला में दबंग कर रहे प्याज का भंडारण
क्या है पूरा मामला?
तस्वीरों के सामने आने के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत अगर्रा में मौजूद गौशाला, जिसका निर्माण आवारा मवेशियों को रखने और पशु संवर्धन के लिए किया गया था, लेकिन इस काम के लिए तो इसे उपयुक्त नहीं माना गया. दबंग इस गौशाला का भरपूर इस्तेमाल करना जानते हैं. यही वजह है कि उन्होंने पूरी की पूरी गौशाला में प्याज का भंडारण कर प्रशासन को चुनौती देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति आई थी महाकाल की नगरी, बनाए थे वीडियो और... पूछताछ करेगी उज्जैन पुलिस
मामले में प्रशासन का बयान
इस पूरे मामले को लेकर पोहरी एसडीएम का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. उसमें साफ तौर पर गौशाला के अंदर भरी हुई प्याज दिखाई दे रही है. हम सच्चाई की जांच करवा रहे हैं. जो भी जिम्मेदार होगा, जिसकी गलती है, उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- MP में परिवहन विभाग का 'ब्रेक फेल' ! यहां रफ्तार से नहीं सिस्टम की सुस्ती से ऐसे मरते हैं लोग