Shivpuri: बेटी के लिए पिता बन गया भगवान, कुएं में छलांग लगाकर बचाई उसकी जान

Child Fell in Well: शिवपुरी में एक आठ महीने की बच्ची अपने आंगन में खेलते-खेलते अचानक कुएं में गिर गई. पिता घर में ही थे और उन्होंने कुएं में कूदकर अपनी बेटी की जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता ने कुएं में कूदकर बचाई आठ महीने की बेटी की जान

Shivpuri News: कहते हैं कि बच्चों के लिए उनके माता-पिता ही भगवान स्वरूप होते हैं. इसका जीवंत उदाहरण शिवपुरी के मायापुर (Mayapur) थाना क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला, जब अपने ही घर के आंगन में बने कुएं में खेलते-खेलते एक 8 महीने की मासूम, मां की नजर हटते ही अचानक कुएं (Child fell in Well) में गिर गई. गनीमत रही कि उसके पिता घर में मौजूद थे और मां की चीख पुकार के बाद मासूम के पिता ने कुएं में छलांग लगाकर उसे बचा लिया. हालांकि, कुएं में गिरने की इस घटना की वजह से बच्ची के सर में चोट आई है.

घर के आंगन में था कुआं

बताया गया कि शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोतीपुर गांव में एक 8 महीने की बच्ची खेलते-खेलते अचानक अपने घर के आंगन में बने कुएं में गिर गई थी. कुएं की गहराई 20 फीट के करीब बताई गई. इस बीच, उसकी मां ने जैसे ही बच्ची को कुएं में गिरते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया. पिता घर में मौजूद थे और तुरंत दौड़े-दौड़े आए. उन्होंने अपनी बेटी को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Elections 2024: "यात्रा जहां से भी गुजरी, वहां से कांग्रेस ही गुजर गई", पूर्व CM शिवराज का राहुल गांधी पर तीखा हमला

Advertisement

पिता बने अपनी बेटी के लिए भगवान

मासूम बच्ची की मां शारदा लोधी ने बताया कि उसकी बेटी 8 महीने की है और उसके साथ ही घर के आंगन में खेल रही थी. अचानक वह कुएं की तरफ बढ़ गई. बेटी जैसे ही नजर के सामने से ओझल हुई उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके पिता छतर सिंह घर में मौजूद थे और उन्होंने उसे बचा लिया. बच्ची के सिर में चोट आई है. उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Shivpuri: बच्चे की जानलेवा बीमारी के सामने बेबस मां-बाप, डॉक्टर ने एक इंजेक्शन की कीमत बताई 16 करोड़

Topics mentioned in this article