Instagram Love & Betrayal: सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में दोस्ती, प्यार और धोखा आम बात है. रविवार को शिवपुरी जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती कर उसे प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसका यौन शोषण किया. युवक यही नहीं रुका, वह पीड़िता का आर्थिक शोषण करने से भी बाज नहीं आया. उसने पीड़िता के खाते से लाखों रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.
Kachcha Chittha: भोपाल कॉलेज रेप और ब्लैकमेल कांड के सातों दरिंदों की कुंडली, जानिए कैसे चंगुल में फंसी छात्राएं?
शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिए
मामला शिवपुरी जिले के सिल्लारपुर गांव तहसील करैरा का है. आरोपी की पहचान आकाश शर्मा के रूप में हुई है. ऑनलाइन पीड़िता के संपर्क में आए शातिर युवक ने युवती का भरोसा जीतकर उसे एक दिन अपने घर बुलाया फिर जबर्दस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान चुपके से उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिए.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर साढ़े पांच लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए
रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम के जरिए युवती के साथ दोस्ती करने वाले युवक ने पीड़िता को आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर ब्लैकमेल करते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाए. शातिर आरोपी ने इस दौरान पीड़िता को आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के खाते से साढ़े पांच लाख रुपए भी ट्रांसफर कर लिए.
'दो अलग-अलग जगह 4 युवकों ने मेरे साथ गैंगरेप किया' नाबालिग के बयान से मची खलबली, होटल से बरामद हुई थी पीड़िता
निजी पलों के वीडियो और तस्वीरें भेजकर आरोपी ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि युवक ने निजी पलों के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें भेजकर उसे लगातार ब्लैकमेल करना शुरू किया और आरोपी ने 5,50,000 उसके खाते से अपने खाते में ट्रांसफर किए. पीड़िता के अनुसार आरोपी ने धमकी दी थी कि उसके फोटो वीडियो सब कुछ इंटरनेट पर वायरल कर देगा.
ऑनलाइन चैटिंग करते हुए शातिर युवक ने पीड़िता को प्यार के जाल में फंसाया
इंस्टाग्राम से युवती से दोस्ती के बाद ऑनलाइन चैटिंग करते हुए शातिर युवक ने पीड़िता को प्यार के जाल में फंसाया और उसका शारीरिक शोषण किया. युवक ने नापाक इरादे युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फिर उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू किया.
NSS कैंप में नमाज पढ़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार
फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपी पर रखा 5000 का इनाम
मामले की शिकायत पर महिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश तेज कर दी. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करवाने वाले को 5000 इनाम देने की घोषणा की. महिला थाने की पुलिस ने सिलारपुर चौक से मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया.