NDTV Big Impact: भैंस घोटाला मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 दबंगों पर FIR दर्ज 

NDTV Impact : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आए भैंस घोटाले के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. NDTV की खबर को संज्ञान में लेते हुए 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में NDTV की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां शिवपुरी जिले से सामने आए भैंस घोटाले के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. 5 दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है. मुरैना में भी दबंग के खिलाफ FIR दर्ज की गई है . 

मामला जांच के घेरे में 

प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि उनके पास 75 आदिवासी हितग्राही हैं जिन्हें शिवपुरी जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में इस योजना के तहत भैंस दी गई है. अब भैंस और उनके रखरखाव को लेकर पूरा मामला जांच के घेरे में है और लगातार कार्रवाई देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें 'चारा घोटाला' तो सुना होगा अब जानिए MP का 'भैंस घोटाला' ! आदिवासियों का हक ऐसे मार रहे हैं रसूखदार

मुरैना में भी पहुंचा मामला

इतना ही नहीं मामला शिवपुरी से सटे हुए जिले मुरैना में भी पहुंच गया है जहां भी दबंग के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.  बता दें कि जरूरी है क्या एनडीटीवी ने पूरे भैंस घोटाले का खुलासा करते हुए ग्राउंड जीरो से सच बयां करती तस्वीरें दिखाई थी. सरकार और प्रशासन दोनों ने माना योजना में दी गई भैंस और उनका रखरखाव संदेह के घेरे में है. एनडीटीवी ने ग्राउंड जीरो पर जाकर योजना में भैंसों के घोटाले को उजागर किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें SDM कार्यालय बना लापरवाही और भ्रष्टाचार का गढ़! न कोर्ट लगती है, न सुनवाई होती, जनता-पक्षकार बेहाल


 

Topics mentioned in this article