विज्ञापन

Exclusive: मां और दादी के बाल पकड़ लिए, हम हाथ पैर चलाते रहे... जिंदगियां बचाने वाले मासूम ने बताया हादसे का खौफनाक मंजर 

NDTV Exclusive: नाव में सवार 14 साल के बच्चे ने हादसे के बाद  न केवल खुद की,  बल्कि अपनी दादी और अपनी मां की जान बचाने में भी वह कामयाब रहा. NDTV  के सामने उसने हादसे की पूरी कहानी बताई. 

Exclusive: मां और दादी के बाल पकड़ लिए, हम हाथ पैर चलाते रहे... जिंदगियां बचाने वाले मासूम ने बताया हादसे का खौफनाक मंजर 

Super Exclusive Shivpuri Boat Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पिछोर तहसील में एक नदी में नाव पलट गई थी. इसमें सवार 7 लोग डूब गए, जबकि 8 लोग किसी तरह से खुद को बचाकर बाहर निकले. जान बचाकर बाहर आने वाले लोगों में 14 साल का एक बच्चा भी है. जिसने न केवल खुद की जान बचाई बल्कि नदी में डूब रहीं अपनी मां और दादी की जिंदगी भी बचाई है. 

मासूम बच्चे ने NDTV को बताया कि "हम सभी नाव में बैठकर आ रहे थे. अचानक उसमें पानी भरने लगा और नाव पलट गई. उसमें सवार सभी लोग डूब गए. कुछ लोग हाथ-पैर चलाते रहे और बाहर निकल गए. मैं भी हाथ पैर चलाता रहा. अपनी मां और दादी के बाल पकड़ लिए. उनको ऊपर लेकर आया तब तक दूसरी बोट आ गई. हम सभी की जान बच गई. हादसा बहुत भयावह था. थोड़ी देर के लिए ऐसा लगा कि जिंदगी शायद ही बचेगी."

ग्रामीणों में भी आक्रोश

दरअसल मंगलवार की शाम 5 बजे जब ठाकुर बाबा मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन करने जा रहे थे. माता टीला डैम में नाव पलट गई. इस घटना में 7 लोग लापता हो गए. जबकि गांव वालों ने आठ लोगों को तैर कर बचाया.  इस घटना के बाद ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे की सूचना के दो घंटे के बाद पुलिस प्रशासन पहुंचा.पुलिस और रेस्क्यू टीम की मदद हमें नहीं मिली. 

यहां डूबने वाले 7 लोगों में से 2 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. 5 की तलाश अभी जारी है. सीएम मोहन यादव ने डूबने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. 

ये भी पढ़ें Shivpuri: नदी में डूबे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए, CM ने की घोषणा

रंग पंचमी पर जुटती है भीड़ 

बेतवा नदी पर बना हुआ है माताटीला डैम बना हुआ है.  शिवपुरी की पिछोर तहसील के साथ उत्तर प्रदेश की झांसी और अशोक नगर जिले की चंदेरी तहसील को जोड़ता है.  इलाके में कई गांवों को सिंचित करने और पीने के पानी के लिए सबसे बड़ा डैम है. खनियाधाना तहसील के राजा वन गांव के कैचमेंट एरिया में प्राचीन टापू के रूप में सिद्ध बाबा का मंदिर मौजूद है.रंग पंचमी पर फाग खेलने के लिए लोग बड़ी संख्या में टापू पर बने मंदिर जाते हैं. 

ये भी पढ़ें Mauganj Voilence: सरकार का बड़ा एक्शन... हटाए गए कलेक्टर और SP, आईपीएस दिलीप सोनी को मिली कमान


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close