"पुलिस को बताया तो खत्म कर देंगे..."ऑटो चालक और पैसेंजर को बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटा, शीशे फोड़े और पैसे भी लूटकर ले गए 

MP Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक ऑटो चालक की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले को किसी को नहीं बताने की भी धमकी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश के  शिवपुरी में एक ऑटो चालक के साथ रंगदारी के चलते मारपीट का मामला सामने आया है.इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बदमाश ऑटो चालक को रास्ते में रोक कर उस पर लाठी डंडों से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला जिले के कोलारस तहसील क्षेत्र के तेंदुआ थाना क्षेत्र का है. 

ऐसे किया हमला 

ऑटो चालक सतीश ओझा ने बताया कि वह पैसेंजर को छोड़कर आ रहा था. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसे रोका और रंगदारी के लिए पैसे मांगे. लेकिन जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो कुछ बदमाश एक साथ जमा हो गए और लाठी डंडों से उस पर हमला बोल दिया.

उसके साथ बैठे दो अन्य युवकों ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश अपने साथ हमारे पास मौजूद पैसे छीन कर भी ले गए और धमकी दे गए कि पुलिस में शिकायत की तो जान से खत्म कर देंगे.

वीडियो में हमला कर रहे बदमाशों ने उसकी ऑटो को भी नहीं छोड़ा और उसके भी तोड़फोड़ लाठियों से कांच तोड़ दिए. पूरा घटनाक्रम अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इस दौरान एक अन्य राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इस मामले की जांच कर रही तेंदुआ थाना पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाकर इलाके में रवाना कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें डिप्टी CM ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में...

आरोपियों की पहचान की जा रही है 

 तेंदुआ थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पीड़ित पक्ष को सुरक्षा देते हुए भरोसा दिया है कि कानून किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेगा और उनके बयान दर्ज किए हैं. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश में पुलिस जुटी है जल्द उन्हें कानूनी ग्रस्त में लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें Schools Holiday: MP के इन जिलों की स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, भारी बारिश के कारण प्रशासन ने लिया फैसला

 
 

Topics mentioned in this article