100 सालों का टूट गया रिकॉर्ड, MP के इस जिले में खूब बरसे बदरा, इतने MM बारिश दर्ज

Heavy Rain In Shivpuri: शिवपुरी में इस मानसून सीजन 100 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Heavy Rain In Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में इस बार बारिश ने रिकॉर्ड ही तोड़ डाला है. इस मानसून जमकर बारिश हुई है. ऐसे में यहां 100 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है.

शिवपुरी जिले में बारिश ने अब जनजीवन पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में बारिश के लिए तीन सिस्टम एक्टिव है. जिनमें मौसम विभाग ने शिवपुरी और ग्वालियर चंबल संभाग को भारी बारिश के लिए अलर्ट भी किया है. 

शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के इलाकों में सिंध और गुंजारी नदी आफत मचाए हुए है. वहीं इलाके के स्कूल, खेत खलिहान, अंडर रेलवे पास जैसी जगह पूरी तरह से डूब कर लोगों की मुसीबत की वजह बनी है. शहरी क्षेत्र में सड़कों पर जल भराव भी लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है.

कई इलाकों में भारी बारिश के चलते घुटनों तक लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से उनके सामने मुसीबतें खड़ी हो गई हैं. 

Advertisement

1200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज

नदी-नालों पर पानी पुल के ऊपर से गुजरने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.अब तक 1200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. दावा किया जा रहा है कि इलाके में पिछले 100 सालों का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. 

ये भी पढ़ें उत्तराखंड में बादल फटने से फंसे शिवपुरी के तीर्थ यात्री, वीडियो शेयर कर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मांगी मदद 

Advertisement

Topics mentioned in this article