Madhya Pradesh: मौत को बिल्कुल सामने से देखना कैसा होता है ये कोई उन श्रद्धालुओं से पूछे जो महाराष्ट्र (Maharashtra) से चार धाम की यात्रा पर निकले हुए थे. वो तो गनीमत रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ. इस चलती हुई बस में आग लग गई और मौत यात्रियों से ज्यादा दूर नहीं थी. लेकिन एक कहावत है ना 'जांको राखे साईयां मार सके ना कोई' वो यहां पर चरित्रार्थ हुई और बस में सवार सभी यात्री बाल- बाल बच गए.
बाल- बाल बचे बस के यात्री
बताया जा रहा है कि चलती हुई बस में आग लगी और मौत यात्रियों से केवल 2 मिनट 4 सेकंड की दूरी पर थी. अगर इतना समय और व्यतीत हो जाता तो शायद यात्रियों का निकलना मुश्किल हो जाता और एक गंभीर भयानक हादसा घटित हो सकता था. बस में आग लगने के बाद ड्राइवर ने बस को रोका और यात्री तेजी से बस से उतरने में सफल रहे. फिलहाल आग की वजह क्या है इसके संबंध में जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
श्रद्धालुओं ने बस से निकलकर बचाई जान
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाइवे बैरसिया क्रॉसिंग के पास महाराष्ट्र से चारधाम के निकले श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग भड़क गई. यात्रियों ने आनन-फानन में बस से निकलकर अपनी जान बचाई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस नगरपरिषद की फायरबिग्रेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से जलकर बस पूरी तरह खाक हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के बुलडाना से उत्तराखंड केदारनाथ यात्रा के लिए 60 सवारियों को भरकर दो बसें 15 मई को निकली थी. इनमे एक बस में कोलारस कस्बे के पास फोरलेन हाइवे बैरसिया क्रॉसिंग पर आग भड़क गई.
ये भी पढ़ें MP News: लापरवाही, लापरवाही, लापरवाही...पुलिस के सामने ही ट्रेन से कूदकर भाग गया आरोपी...