MP में शुरू हो गई कंपकंपाने वाली ठंड, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट; जानें कब दिखेगा कोल्ड वेव का प्रकोप?

Cold wave alert in MP: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यहां जानते हैं किन जिलों में दिखेगा शीतलहर का प्रकोप.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. तापमान में गिरावट के साथ ही सुबह-सुबह कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) में पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि कई इलाकों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया है.

MP के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

वहीं राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने भोपाल समेत ज्यादातर हिस्सों में अगले 3 दिन का शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.  

भोपाल, इंदौर, उज्जैन और  ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक,  भोपाल, राजगढ़, नरिसंहपुर, बैतूल, नीमच, कटनी, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, सीधी में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा.

जानें कब से MP में कोल्ड वेव का दिखेगा असर

वहीं दिसंबर माह के अंत से जनवरी में 20 से 22 दिनों तक कोल्ड वेव का असर देखने को मिलेगा.

MP में कंपकंपाने वाली ठंड की दस्तक

अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायसेन 3.6 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर 4.1 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 4.8 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस,  उज्जैन 8.5 डिग्री सेल्सियस, रतलाम 8.5 डिग्री सेल्सियस, धार 8.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर 10.0 डिग्री सेल्सियस, बैतूल 8.8 डिग्री सेल्सियस, छिंदवाड़ा 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MP में करोड़पति भिखारी! साल में इतने लाख है इनकम, आपकी सैलरी से ज्यादा है इनकी कमाई

Topics mentioned in this article