महाकाल मंदिर में बिना शर्ट के बॉडी बिल्डर ने बनाई रील, वायरल होने पर मचा हड़कंप

Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि एक बॉडी बिल्डर ने अर्धनग्न हालत में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. प्रशासन ने अब उस पर एक्शन लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Reel in Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर फिर एक श्रद्धालु द्वारा अमर्यादित आचरण के कारण चर्चित हो गया. यहां एक बॉडी बिल्डर ने अर्धनग्न हालत में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. एक सप्ताह पहले बनाए वीडियो की जानकारी मिलने पर मंदिर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल,  इंस्टाग्राम पर मंगलवार दोपहर गोलू बंजारा नाम के अकाउंट पर एक वीडियो दिखाई दिया. वीडियो में सिर्फ केसरिया धोती पहने युवक महाकाल मंदिर परिसर स्थित महाकाल महालोक में बॉडी के कट्स के पोज देते हुए नजर आया. यह भी दिख रहा है कि युवक ने उन लोगों पर फोकस कर रील बनाई जो उसकी बॉडी को देख रहे थे. इनमें ज्यादातर युवतियां और महिलाएं थीं.

फिल्मी गाने को किया मिक्स

फिल्मी गाने के साथ मिक्स कर ये वीडियो करीब एक हफ्ते पहले ही पोस्ट किया गया है. जानकारी मिलने के बाद मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने कहा कि मामले में जांच के बाद कारवाई करेंगे, जबकि रील में वजह सुरक्षाकर्मी खुद युवक के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

पहले भी बनाए वीडियो

महाकाल मंदिर और महाकाल लोक परिषद में इस तरह वीडियो बनाने का मामला पहला नहीं है. इसके पहले मंदिर में सर्विस दे रही कंपनी की कर्मचारी ने जन्मदिन पर केक काटते हुए साथियों के साथ डांस कर वीडियो बनाया था. वहीं, कई दर्शनार्थी युवतियां भी इसी तरह की हरकत कर चुकी है. कुछ लोग लोअर टीशर्ट में भी मंदिर मैं देखने पर हड़कंप मचा था.

Advertisement

इन हरकतों पर मंदिर प्रशासन ने सख्ती से रोक के आदेश जारी किए थे. बावजूद अब तक इस पर अंकुश नहीं लग सका, जबकि लोगों को रील बनाने से रोकने के लिए क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारियों को लगाया है.

पिकनिक प्वाइंट न बनाएं

सोशल मीडिया पर वायरल रील के संबंध में हिंदू जागरण मंच के अर्जुन भदौरिया ने कहा कि पूर्व में भी कई वीडियो बन चुके हैं. लोगों को हमारी संस्कृति का ध्यान रखना चाहिए. सुरक्षा कर्मचारी होते हुए भी लोग रील बना रहे हैं, मंदिर परिसर में बॉडी बिल्डिंग नहीं करना चाहिए, ये धर्म-संस्कृति का स्थान है. इसे पिकनिक पॉइंट नहीं बनाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जबलपुर में सक्रिय 'नकली पुलिस' का आतंक: बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझाकर गहने ठग रहा शातिर गिरोह