राजा के मर्डर के बाद इंदौर गई थी सोनम, फिर गई गाजियाबाद; शिलॉन्ग के DIG ने कई बड़े खुलासे

Raja Sonam Raghuvanshi Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग के डीआईजी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद सोनम गाजियाबाद भी गई थी. इसके बाद वह गाजीपुर गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को लेकर बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. इस घिनौने कांड में सोनम का साथ उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने हर समय दिया है. फिलहाल ये दोनों ही पुलिस रिमांड पर है. अब ईस्टर्न रेंज शिलॉन्ग के डीआईजी डेविस एनआर मारक (Eastern Range Shillong DIG DNR Marak) ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में सोनम को लेकर बहुत बड़े खुलासे किए हैं.

अलग-अलग स्कूटी से पहुंचे थे तीनों सुपारी किलर

DIG ने बताया कि सोनम ने हत्या करवाने के बाद आरोपियों के साथ शव को ठिकाने लगाया था. हत्या में सोनम के अलावा तीन हत्यारोपी शामिल थे, जो सुपारी किलर (Raja Raghuwanshi Contract Killer) थे. ये तीनों राजा और सोनम के आसपास ही रुके थे. तीनों किलर अलग-अलग स्कूटी से उस घटनास्थल पर गए थे. हत्या करने के बाद शव खाई में फेंका और लौटते समय सोनम एक सुपारी किलर के साथ स्कूटी पर बैठकर लौट गई.

Advertisement

फोटो खींचने के बहाने सुनसान जगह राजा को ले गई

सोनम ने हत्या करने के लिए भाड़े के हत्यारों के साथ पूरी योजना बना ली थी. वह राजा को फोटो खींचने के बहाने राजा रघुवंशी को सुनसान इलाके में ले गई थी. फिर थोड़ी देर बाद उसी जगह तीनों हत्यारोपी (आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद) पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने दाओ (कुल्हाड़ी) मारकर हत्या कर दी. हत्या के लिए सुपारी किलर्स से सोनम ने कितने का सौदा किया था और कैसे उनके संपर्क में आई, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्रेमी राज के साथ सोनम की पहली फोटो आई सामने, इसी के लिए कराई पति की हत्या

सोनम के 3 मोबाइल की तलाश

डीआईजी ने बताया कि सोनम के पास चार मोबाइल थे. इनमें से सिर्फ 1 ही मिल पाया है और बाकी 3 मोबाइल कहां है, इसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

पुलिस को सोनम पर पहला शक ऐसे हुआ

जांच के दौरान मेघालय पुलिस ने होम स्टे के कमरे की भी तलाश की, जहां राजा और सोनम रुके थे. कमरे में एक सूटकेस मिला, जिसमें से सोनम का मंगल सूत्र मिला और एक रिंग मिली. यहीं पुलिस को पहला शक हुआ, कि आखिरकार एक शादीशुदा महिला अपना मंगलसूत्र सूटकेस में छोड़कर कैसे जा सकती है.

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder: हत्या के दिन की पूरी कहानी आई सामने, जानिए-राजा को कैसे किलर्स ने दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर...

शुरुआती जांच हत्या का मकसद अवैध संबंध

डीआईजी मारक ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह अवैध संबंध पता चली है. हालांकि अभी मामले की जांच जारी है. हत्याकांड मामले में सोनम समेत सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

इंदौर से गाजियाबाद गई, फिर गाजीपुर

डीआईजी ने बताया कि राजा की हत्या करने के बाद वह टैक्सी से गुवाहटी आई. उसके बाद वह ट्रेन से इंदौर गई, फिर गाजियाबाद गई थी. उसके बाद वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गई थी. उन्होंने कहा, "गाजीपुर में सोनम ने कहा था कि उसका अपहरण किया गया और ड्रग्स दिया गया, यह सब झूठ था."

ये भी पढ़ें- '4 नहीं, 20 लाख लो और राजा का मर्डर कर दो'- सोनम ने पति की लाश फेंकने में भी की थी किलर्स की मदद

अभी तक सिर्फ 5 लोगों की भूमिका सामने आई

डीआईजी ने बताया कि हमारे पास बहुत मजबूत सबूत हैं. अभी तक इन 5 लोगों के अलावा किसी की भूमिका सामने नहीं आई है, लेकिन हम जांच कर रहे हैं. आरोपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.