विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

Raja-Sonam Raghuvanshi News: प्रेमी राज के साथ सोनम की पहली फोटो आई सामने, इसी के लिए कराई पति की हत्या

Raja Sonam Raghuvanshi News Update: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब सोनम रघुवंशी की उसके आशिक राज कुशवाह के साथ फोटो वायरल हो रही है. हालांकि फोटो कब की है, यहां पता नहीं चला है.

Raja-Sonam Raghuvanshi News: प्रेमी राज के साथ सोनम की पहली फोटो आई सामने, इसी के लिए कराई पति की हत्या

Raja Raghuvanshi Murder Case: राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) और सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) की सेल्फी वाली एक फोटो भी सामने आई है, जो चर्चा का विषय बन गई है. यह फोटो वायरल होने लगी है. हालांकि फोटो कब की है और सोनम की शादी से पहले की है या बाद की है, यह पता नहीं चल पाया है. दोनों कुर्सी पर बैठे हुए हैं और काफी खुश नजर नहीं आ रहे हैं. सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह अन्य आरोपियों के साथ मेघालय पुलिस की रिमांड में हैं.

बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान राजा की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी राज कुशवाह है. मामले में तीन अन्य आरोपियों विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आकाश राजपूत और आनंद को भी गिरफ्तार किया गया है. सोनम ने अपने पति की हत्या करने का जुर्म भी कबूल कर लिया है.

सोनम और राज कुशवाह का पहले से था अफेयर

सोनम की शादी इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी से 11 मई को शादी हुई थी, लेकिन सोनम शादी से पहले राज कुशवाह के साथ प्रेम-संबंध में थी. शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी रही. शादी के बाद राजा और सोनम मेघालय में 22 मई को हनीमून मनाने के लिए गए थे. इस दौरान सोनम ने राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या का प्लान बनाया था. उसके कहने पर राज ने भाड़े के तीन हत्यारों को तलाशा. इसके लिए सोनम ने ही चार लाख रुपये दिए थे. बाद में यह सौदा 20 लाख रुपये में तय हुआ था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाड़े के तीनों किलर्स भी ट्रेन के रास्ते मेघालय पहुंच गए. सोनम का प्रेमी राज घर पर ही रुका रहा. हत्यारोपी मेघालय में ही राजा और सोनम के आसपास ही किसी होम स्टे में ठहरे थे.

23 मई को राजा और सोनम स्कूटी से घूमने गए. वहीं पर उन्होंने दाओ (कुल्हाड़ी) से वार कर राजा की हत्या कर दी और लहूलुहान हालत में उसे पहाड़ी से नीचे खाई में फेंक दिया. इस दौरान सोनम ने भी राजा को नीचे फेंकने में हत्यारोपियों की मदद की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था राज

हत्या के बाद सोनम लापता हो गई थी. राजा का जब शव मिला तो पार्थिव शरीर इंदौर लाया गया. यहां राज कुशवाहा राजा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था. वह सोनम के पिता को संभालते देखा गया था. कई दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया. इंदौर पुलिस ने इस मामले में राज कुशवाह के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि सोनम और राज का अफेयर था. इसी के लिए उसने पति की हत्या कराई.

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder: हत्या के दिन की पूरी कहानी आई सामने, जानिए-राजा को कैसे किलर्स ने दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर...

सोनम से 5 साल छोटा है राज कुशवाह, उसी के यहां करता है नौकरी

सोनम इंदौर के गोविंद नगर खारचा इलाके की रहने वाली है. सोनम का परिवार फर्नीचर इस्तेमाल होने वाली सनमाइका सीट का कारोबार करता है. राज कुशवाह भी यहीं काम करता है. बताया जा रहा है कि सोनम की यहीं पर राज से दोस्त हुई और प्यार हो गया. राज सोनम से 5 वर्ष छोटा है. वह परिजनों के सामने सोनम को दीदी बोलता था, लेकिन असलियत में दोनों में प्रेम संबंध थे.

सोनम और राज शिलॉन्ग पुलिस की गिरफ्त में हैं और जांच जारी है. सभी आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है. अब इन्हें सजा कोर्ट देगा.

ये भी पढ़ें- '4 नहीं, 20 लाख लो और राजा का मर्डर कर दो'- सोनम ने पति की लाश फेंकने में भी की थी किलर्स की मदद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close