Sand Mafia: चंबल नदी में रेत माफियाओं का आतंक, राजस्थान पुलिस व वन विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला, देखिए वीडियो

Sand Mafia Attack on Police and Forest Department Team: अवैध रेत के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान सीमा से लगी चंबल नदी पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची थी. वहीं जब रेत माफियाओं के अवैध रेत से भरे हुए टैक्टर व ट्रॉली को पकड़ने के लिए कार्रवाई होने लगी तभी पुलिस व वन विभाग की टीम को निशाना बनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sand Mafia: श्योपुर में राजस्थान पुलिस और वन विभाग की टीम पर पथराव

Sand Mafia Attack: मध्य प्रदेश के श्योपुर में रेत माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. रेत माफियाओं के लोग और अवैध रेत के धंधे से जुड़े उनके गुर्गे एमपी के साथ-साथ राजस्थान के इलाकों में बहने वाली नदियों के घाटों से प्रतिबन्ध के बावजूद भी बेखौफ रेत के अवैध उत्थखनन कर अवैध रेत का परिवहन करने में जुटे हैं. वहीं श्योपुर के रेत माफिया के द्वारा श्योपुर में राजस्थान के इलाके की चंबल नदी से अवैध रूप से रेत निकालने की शिकायतों के बाद राजस्थान की करनपुर थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. लेकिन रेत माफियाओं से जुड़े लोगों ने उन पर हमला कर दिया. श्योपुर के रघुनाथपुर थाना इलाके के रिझेटा गांव में चंबल नदी पर राजस्थान की करनपुर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम पर रेत माफियाओं के हमले का वीडियो सामने आया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

पहले देखिए हमले का वीडियो

ऐसे हुआ हमला

अवैध रेत के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान सीमा से लगी चंबल नदी पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची थी. वहीं जब रेत माफियाओं के अवैध रेत से भरे हुए टैक्टर व ट्रॉली को पकड़ने के लिए कार्रवाई होने लगी तभी पुलिस व वन विभाग की टीम को निशाना बनाया गया. रेत माफिया से जुड़े लोग पुलिस से बचने के लिए अवैध रेत से भरी टैक्टर-ट्रॉली को चंबल नदी के बीच में छोड़कर भाग निकले.

इसके बाद टैक्टर व ट्रॉली को जप्त होने से बचाने के लिए रेत माफियाओं ने श्योपुर इलाके की सीमा में चंबल नदी के रिझेटा गांव मे राजस्थान पुलिस और वन विभाग की टीम पर पथराव करते हुए हमला बोल दिया. रेत माफियाओं के लोगों ने राजस्थान पुलिस और वन विभाग की टीम पर जमकर पत्थर बरसाए.

वहीं रेत माफियाओं के हमले से जान बचाने के लिए राजस्थान पुलिस और वन विभाग की टीम ने हवाई फायर किये, तब कहीं जाकर राजस्थान पुलिस और वन विभाग की टीम अपना बचाव कर सकी. इसके बाद रेत माफिया के लोग भाग खड़े हुए. राजस्थान की टीम ने रेत माफिया का टैक्टर और ट्रॉली जप्त कर लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : ASI को शहीद का दर्जा दो सरकार! खनन माफियाओं के शिकार बने पुलिसकर्मी के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

यह भी पढ़ें : खनन माफियाओं में खौफ, ट्रेनी महिला IPS के लिए बिछाया ऐसा जाल कि चौंक गया पुलिस विभाग, एक गिरफ्तार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Veg and Non-veg Thali: मई में सस्ती हुई वेज और नॉन वेज थाली, जानिए क्यों आयी कीमत में गिरावट

यह भी पढ़ें : Eid ul-Adha 2025: बकरीद को लेकर एडवाइजरी जारी, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने क्या कहा जानिए?

Advertisement