श्योपुर : बारिश ना होने से बढ़ी किसानों की परेशानी, जोत रहे हैं अपनी खड़ी फसल

जिले के कई ग्रामीण इलाको में बारिश नहीं होने से धान लगे कई खेतों की जमीन सूख गई है और जमीन में दरारें भी पड़ गई हैं, किसान अब खेत में लगी धान की फसल पर ट्रैक्टर चला रहा है और खेत को दूसरी फसलों के लिए जोतना शुरू कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्योपुर में बारिश नहीं होने के कारण किसानों की स्थिति काफी खराब हो गई है, किसानों की फसल खराब होने के कगार पर है
श्योपुर:

श्योपुर में मानसून की बेरूखी ने किसानों को रूला दिया है. बारिश के अभाव में खेत में लगी घान की फसल बर्बाद हुए जा रही है. इससे किसानों को बड़ा नुकसान होता हुआ दिख रहा है. श्योपुर शहर सहित ग्रामीण इलाको में पिछले डेढ़ महीने से जायदा वक्त गुजरने के बाद भी मानसून मेहरबान नहीं हो रहा है.

बारिश ने बढाई परेशानी

इस जिले में बारिश की कमी के चलते किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.  जिले के कई ग्रामीण इलाको में बारिश नहीं होने से धान लगे कई खेतों की जमीन सूख गई है और जमीन में दरारें भी पड़ गई हैं. कही धान की फसल पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर है तो कहीं ऐसा हो भी गया है.

Advertisement

नहीं मिल पा रहा चंबल नहर का फायदा

आसमान से बारिश की राह देख रहे किसानों का सब्र जवाब दे चुका है. चंबल नहर से श्योपुर के कुछ गांवों में फसलों की सिंचाई हो जाती है लेकिन श्योपुर के अधिकतर गांव चंबल नहर के पास नहीं हैं जिससे उन्हें चंबल नहर का फायदा नहीं मिल पा रहा है वहीं बारिश ना होने से भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है जिससे बोरवेल से सिंचाई करना संभव नहीं हो पा रहा है. पानी आसमान से नहीं आ रहा है लेकिन किसान की आंखों से आंसू के रूप में पानी जरूर आ रहा है.

Advertisement

फसल को उजाड़ रहे किसान

बारिश ना होने से निराश किसानों ने अपने खेत में लगी धान की फसल को उजाड़ना शुरू कर दिया है. जिले के कई हिस्सों से किसानों की धान की फसल पर ट्रैक्टर चलाने की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. श्योपुर के ग्रामीण इलाको में बारिश नहीं होने से मजबूर हुआ किसान अब खेत में लगी धान की फसल पर ट्रैक्टर चला रहा है और खेत को दूसरी फसल के लिए जोतना शुरू कर रहा है.

Advertisement
Topics mentioned in this article