MP: कांग्रेस के पूर्व विधायक की याचिका हाईकोर्ट ने की निरस्त, BJP कार्यकर्ताओं ने कहा- सत्य की जीत हुई 

MP News: मध्य प्रदेश के शाजापुर के कांग्रेस के पूर्व विधायक की याचिका हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. इसके बाद BJP कार्यकर्ताओं ने कहा कि सत्य की जीत हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कांग्रेस के पूर्व विधायक हुकुम सिंह कराड़ा की चुनाव संबंधी याचिका को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. शाजापुर भाजपा विधायक अरुण भीमावद के आवेदन पर हाईकोर्ट ने याचिका को तथ्यात्मक ना मानते हुए याचिका को निरस्त किया है. 

मतगणना में गड़बड़ी का लगाया था आरोप

दरअसल विधानसभा चुनाव में शाजापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हुकुम सिंह कराड़ा और भाजपा उम्मीदवार अरुण भीमावद के बीच मुकाबला हुआ था. इस चुनाव में भाजपा के अरुण भीमावद की जीत हुई थी. 28 वोटों से हारने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार हुकुम सिंह कराड़ा ने 158 डाक मतपत्रों को निरस्त करने पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें 

BJP ने कहा सत्य की जीत 

इस मामले में अब हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व विधायक की याचिका को निरस्त कर दिया. इस फैसले के बाद भाजपा के विधायक अरुण भीमावद के समर्थकों ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर जश्न मनाया . शाजापुर विधायक अरुण भीमावद की तरफ से पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने पैरवी की थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने फैसले को सत्य की जीत बताया है. 

ये भी पढ़ें Panchyat Chunav Result 2025: देर रात तक चली वोटों की गिनती, आज घोषित हो जाएंगे परिणाम

Topics mentioned in this article