Content Credit- Ambu Sharma

CRPF अफसर पूजा-अवनीश ने राष्ट्रपति भवन में लिए फेरे, देखें खूबसूरत तस्वीरें


राष्ट्रपति भवन में सुरक्षा में तैनात शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता और CRPF के अफसर अवनीश कुमार का विवाह हो गया है. 

Image Credit- Atul Gaur


12 फरवरी को ये दोनों अफसर राष्ट्रपति भवन में परिणय सूत्र में बंधे. 

Image Credit- Atul Gaur


इनकी शादी देश में बेहद चर्चा का विषय रही. क्योंकि पहला मौका था जब राष्ट्रपति भवन में शहनाई गूंजी है. 

Image Credit- Atul Gaur


इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंची थीं. 

Image Credit- Atul Gaur


 राष्ट्रपति भवन में हुई इस शादी में गिने-चुने मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था.

Image Credit- Atul Gaur


शिवपुरी की बेटी पूनम गुप्ता का विवाह जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार से हुआ.

Image Credit- Atul Gaur


इसके लिए राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद मदर टेरेसा क्राउन परिसर में व्यापक रूप से सजाया गया था.

Image Credit- Atul Gaur


पूनम शादी का जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Image Credit- Atul Gaur


इस विवाह की चर्चा देशभर में हो रही है.

Image Credit- Atul Gaur

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here