Action : MP में हिस्ट्रीशीटर चोर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, बीस चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा

MP Police : एमपी की शहडोल पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है. हिस्ट्रीशीटर चोर सहित पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Action : हिस्ट्रीशीटर चोर सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, बीस चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा.

MP Crime News :  मध्य प्रदेश के शहडोल कोतवाली पुलिस ने पिछले आठ माह से शहर में लगातार हो रही 20 चोरियों का खुलासा किया. इन चोरियों को करने वाले छत्तीसगढ़ के हिस्ट्रीशीटर चोर दुर्गेश नाई सहित 6 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए लोगो में दो महिलाएं भी शामिल है, जिनमें एक मुख्य आरोपी की पत्नी और एक बहन शामिल है.शहडोल पुलिस ने ये कार्रवाई रविवार को की है. पुलिस की जांच और पूछताछ में और भी बड़े खुलासे की संभावना पाई जा रही है. 

सूने घरों की रेकी कर बनाता था निशाना

शातिर चोर दुर्गेश नाई जो छत्तीसगढ़ बिलासपुर का रहने वाला है, शहडोल शहर में मार्च 2024 से अब तक 20 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये शातिर चोर अकेला और कुछ अन्य चोरियां अपने साथियों के साथ मिलकर की. अधिकांश चोरियों में सुने घरों की रेकी कर बेडरूम में रखी आलमारी को ही निशाना बनाकर पेचकस और एक अन्य औजार से मिनटों में लाकर तोड़कर सोना चांदी के जेवर और नकदी में हाथ साफ कर फरार हो जाता था.जिस घर मे चोरी करते थे, उस घर का सीसीटीवी कैमरा गुलेल मारकर तोड़ देते थे.

जेवर आरोपी दुर्गेश ने अपनी बहन को दे देता था

इस तरह इस गिरोह ने शहर के बीस घरों में लाखों रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया.
चोरी किये गए जेवर आरोपी दुर्गेश ने अपनी बहन को दे देता था. बहन उसे दुर्गेश ने की पत्नी को पहुंचा देती थी. उसकी पत्नी एक अन्य साथी मनीष के साथ मिलकर जबलपुर ले जाकर जबलपुर में हनुमान ताल में रहने वाले सुरेश सोनी को बेच देती थी. सुरेश सोनी सारी रकम मनीष और दुर्गेश की पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर देता था.

कैसे आए पुलिस के हाथ

दुर्गेश बड़ा शातिर किस्म का चोर था. वह शहडोल के पांडव नगर में एक कमरा किराए से लेकर रहता था, और चोरी करने के बाद भी कहीं नहीं जाता था, जिससे उस पर कोई शक न करे. पुलिस ने महीनों सारे शहर और चोरी हुए घरों के आसपास के सीसीटीवी जब खंगाले, तो हर जगह ये दिखा. इसके बाद पकड़कर जब इसकी पत्नी और मनीष के खातों की जांच की गई, तो लाखों के ट्रांजेक्शन खातों में मिले, जो जबलपुर से किये गए थे.जबलपुर का सुनार सुरेश सोनी भी शक में आया.

Advertisement

ये भी- BJP मंडल अध्यक्ष को नियुक्ति के बाद हटाने पर विवाद, क्या सिंधिया समर्थक पड़ गया भारी

चोरी के सोने से गोल्ड लोन भी लिया

इन लोगों ने चोरी के सोने से गोल्ड लोन भी लिया. पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को पुलिस में रिमांड में लिया. पूछताछ में अन्य चोरियां का भी खुलासा हो सकता है. वहीं, तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी-सनी लियोनी को मिल रहा महतारी वंदन योजना का फायदा! हर महीने अकाउंट में डल रहे 1 हजार, अब होगी मामले की जांच

Advertisement

Topics mentioned in this article