विज्ञापन

BJP मंडल अध्यक्ष को नियुक्ति के बाद हटाने पर विवाद, क्या सिंधिया समर्थक पड़ गया भारी

MP Politics : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया. राठौर समाज के लोग सड़क पर आ गए. पहले नरसिंह राठौर के नाम की घोषणा हुई थी. राठौर संघ समर्थक माने जाते हैं. इसके बाद पार्टी ने बदलाव करते हुए सिंधिया समर्थक को राठौर की जगह मंडल अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. 

BJP मंडल अध्यक्ष को नियुक्ति के बाद हटाने पर विवाद, क्या सिंधिया समर्थक पड़ गया भारी
BJP मंडल अध्यक्ष को नियुक्ति के बाद हटाने पर विवाद, क्या सिंधिया समर्थक पड़ गया भारी

MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भाजपा संगठन चुनावों को लेकर गुटबाजी सड़कों पर आ गई. अभी तक अनेक मंडल अध्यक्षों को घोषणा होने के बाद हटाया गया. ग्वालियर में आरएसएस पृष्ठभूमि के एक मंडल अध्यक्ष को हटाने के बाद सिंधिया समर्थक एक नेता के मनोनयन की घोषणा होते ही रविवार को बवाल मच गया. इसके चलते भाजपा और राठौर समाज के लोग खुलकर सड़क पर उतर आए. उन्होंने भाजपा कार्यालय के बाहर धरना देकर साफ चेतावनी दी कि वे अपमान सहन नहीं करेंगे.

17 में अभी सिर्फ 13 की हो पाई है घोषणा 

भाजपा के ग्वालियर में 17 मंडल है. काफी उठापटक और संघर्ष के बाद भाजपा अभी तक सिर्फ 13 पर ही अपने मंडल अध्यक्ष घोषित कर पाई है. चार मंडल अध्यक्षों के नाम पर टकराव ही चल रहा है, जो नाम घोषित हुआ थे, उनमें विवेकानंद मंडल शामिल था, जहां आरएसएस पृष्ठभूमि के नरसिंह राठौर के नाम की घोषणा हुई थी. उनका स्वागत सत्कार चल रहा था कि अचानक एक नया आदेश निकला, राठौर की नियुक्ति को रद्द कर अमर कुटे को नया मंडल अध्यक्ष बनाया गया. कूटे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक है और उनके साथ ही कांग्रेस से भाजपा में आये हैं.

मुखर्जी भवन पर हंगामा

इस सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया. राठौर समाज के लोगों ने देर रात ही पहले नेताओं के घर जाकर विरोध जताया फिर आज भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर हंगामा करते हुए धरना दिया. यहां नाराज लोगो ने भाजपा के जिला अध्यक्ष अभय चौधरी का घेराव किया. वे कुटे की जगह राठौर को ही मंडल अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं.

जानें क्या बोले जिला अध्यक्ष चौधरी 

अभय चौधरी (जिला अध्यक्ष भाजपा ग्वालियर) ने कहा कि हमारे यहां मंडलों के चुनाव चल रहे हैं. नरसिंह राठौर मंडल अध्यक्ष बनाए गए थे. लेकिन पार्टी के विचार के बाद कुटे को मंडल अध्यक्ष बनाया गया. इस बात को लेकर राठौर समाज के लोग आए थे. मैंने उनसे बात की है. समाज के लोगों का ज्ञापन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पास दूंगा. फिर जैसा उनका आदेश होगा, वैसा निर्णय लिया जाएगा. राजनीति में ऐसी परिस्थितियां बनती रहती हैं. लेकिन बीजेपी में जातिगत विचार नहीं होता है. राठौर समाज के लोग भी हमारे अपने लोग हैं. 

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह को क्यों लगता है कि संसद में गिर जाएगा वन नेशन-वन इलेक्शन', ये रहे तर्क?

ये भी पढ़ें- 25 लाख रुपए इनामी नक्सली लीडर प्रभाकर गिरफ्तार, नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close