विज्ञापन

सोसाइटी में रेकी कर अनाज कर देते साफ, फिर मंडी ले जाकर लगाते ठिकाने; शहडोल पुलिस ने पकड़ा गैंग

शहडोल पुलिस ने एक अनाज चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग सोसायटियों में रेकी कर अनाज चोरी करते थे और फिर उसे मंडी में बेच देते थे.

सोसाइटी में रेकी कर अनाज कर देते साफ, फिर मंडी ले जाकर लगाते ठिकाने; शहडोल पुलिस ने पकड़ा गैंग

शहडोल जिले की देवलौद पुलिस ने धरी नंबर-2 सोसायटी और जनकपुर में हुई दो बड़ी अनाज चोरियों का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से डीसीएम गाड़ी, 134 बोरी गेहूं और 67 बोरी चावल बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार, 7–8 नवंबर की रात धरी नंबर-2 सोसायटी में ताला तोड़कर 127 बोरी गेहूं और 57 बोरी चावल की चोरी हो गई थी. वहीं, दूसरी चोरी मई में जनकपुर सोसाइटी में हुई थी. वहां से 160 बोरी चावल और 77 बोरी गेहूं लेकर चोर फरार हो गए थे. दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

सीसीटीवी में दिखी डीसीएम

जांच के दौरान बुडवा, सथनी और सुखाड़ क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध डीसीएम दिखाई पड़ी, जो बाद में रामपुर नैकिन और रीवा में भी कैमरों में कैद हुई. वाहन की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने रीवा में दबिश देकर गिरोह के पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने स्वीकार की चोरी

चार आरोपियों ने पूछताछ में दोनों सोसायटियों से अनाज चोरी करना स्वीकार किया. आरोपियों ने बताया कि वे रीवा जिले की सोसायटियों में रेकी कर चोरी करते थे. पकड़े जाने के बाद उन्होंने पन्ना, सीधी और शहडोल जिलों को अपना नया लक्ष्य बनाया और चोरी का अनाज करहिया मंडी, रीवा में बेच देते थे. घटना में एक अपचारी नाबालिग भी शामिल रहा. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- एक माह के बच्चे की जान बचाने में काम आया रीवा हवाई अड्डा, एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा मुंबई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close