बदहवाश हालत में थाने पहुंची शादीशुदा महिला, पूर्व प्रेमी समेत 4 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गैंगरेप की शिकायत

Shahdol Gang Rape Case: पूर्व प्रेमी व तीन साथियों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराने वाली महिला दो साल पहले भी आरोपी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी, तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था. इसलिए नए आरोपों की पुलिस गहन छानबीन कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WOMAN LODGE GANG RAPE FIR AGAINST FOUR INCLUDING FORMER LOVER IN SHAHDOL, MP

Gang Rape Case: शहडोल जिले में बुधवार को एक महिला बदहवास हालत में थाने पहुंची और पूर्व प्रेमी समेत 4 लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत सुन पहले तो पुलिस हक्की-बक्की रह गई, फिर महिला के बयान के आधार पर सभी चार आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है. 

पूर्व प्रेमी व तीन साथियों पर गैंगरेप का केस दर्ज कराने वाली महिला दो साल पहले भी पूर्व प्रेमी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करा चुकी है, तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था. इसलिए नए आरोपों की पुलिस गहन छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-सलमान खान के हाथों लॉन्च हुईं टॉप 10 हीरोइन, डेब्यू फिल्म में ही जिनके फिल्मी करियर का निकला गया दम!

महिला का आरोपी से पहले प्रेम संबंध था और दोनों ने शादी भी की थी

मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है, थाने पहुंची महिला ने अपने पूर्व प्रेमी और उसके तीन साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म  का आरोप लगाया. सीधी जिले की रहने वाली पीड़ित महिला शादीशुदा बताई जा रही है. महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका प्रेम संबंध ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पूर्व प्रेमी और आरोपी युवक रामायण से था.

महिला बोली, पूर्व प्रेमी ने साथियों के साथ उसके साथ गैंगरेप किया

रिपोर्ट के मुताबिक थाने में दर्ज शिकायत में आरोप है कि ब्यौहारी-शहडोल मार्ग पर स्थित ब्रिज के पास पीड़िता के पूर्व प्रेमी और उसके तीन साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अब आरोपियों की तलाश शुरू कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Suspension: टीचर्स को स्कूल में मोबाइल फोन चलाना पड़ा महंगा, तत्काल प्रभाव से निलंबित हुए दो शिक्षक

मामले में शहडोल ASP अभिषेक दीवान का कहना है कि एक महिला द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत थाने में की गई है. पीड़ित महिला की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Giant Python: विशालकाय अजगर ने बकरी के दो बच्चों को बनाया निवाला, कैमरे में कैद हुआ हैरतअंगेज नजारा

महिला ने 2023 में मंदिर में पूर्व प्रेमी रामायण के साथ की थी शादी

पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि साल 2023 में पूर्व प्रेमी रामायण के साथ उसने मंदिर में शादी थी, लेकिन कुछ समय बाद ही आरोपी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया. महिला ने तब भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद शहडोल पुलिस ने रामायण के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया था.

Advertisement

पहले भी आरोपी के खिलाफ महिला करा चुकी है दुष्कर्म की शिकायत

महिला की शिकायत के मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को मामला कुछ संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, क्योंकि दो साल पहले भी पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी और अब दोबारा उसी आरोप के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है, इसलिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें-इंदौर पहुंचा 'आई लव मोहम्मद' विवाद, विहिप ने नवरात्रि पर मुहिम को लेकर जताई आपत्ति, जानें क्या है पूरा मामला?