8 संतानों में से 5 बच्चों की हुई थी रहस्यमय मौत, टोना-टोटके के शक में कुल्हाड़ी से हमलाकर पड़ोसन को मार डाला

Neighbor Murder Neighbor: शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में अधेड़ महिला की निर्मम हत्या के आरोपी को पुलिस दो महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई. हत्यारोपी पप्पू सिंह गौंड ने 50 वर्षीय राजवती गोंड की हत्या जादू-टोने की शंका में थी, जिससे उसके परिवार में रहस्यमय मौतें हुईं थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SUSPECTING WITCHCRAFT A WOMAN ATTACKED AND KILLED BY NEIGHBOR, SHAHDOL, MP

Kids Mysterious Death: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में गुरुवार को पुलिस ने दो महीने पहले घर में सो रही एक अधेड़ महिला की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमलाकर अधेड़ महिला को मौत की नींद सुला दिया था, जिसके बाद हत्यारा मर्डर के दो दिन बेफिक्र होकर दोस्तों के साथ घूमा-टहला और शहर छोड़कर उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में मजदूरी कर रहा था.

शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में अधेड़ महिला की निर्मम हत्या के आरोपी को पुलिस दो महीने बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई. हत्यारोपी पप्पू सिंह गौंड ने 50 वर्षीय राजवती गोंड की हत्या जादू-टोने की शंका में थी, जिससे उसके परिवार में रहस्यमय मौतें हुईं थी.

ये भी पढ़ें-अब हाईकोर्ट पर हमलावर हुए बड़बोले IAS संतोष वर्मा, बोले- 'SC-ST बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दे रहे माननीय'

एक वार में सोती महिला को मौत के घाट उतारा

रिपोर्ट के मुताबिक आज से दो महीना पहले यानी गत 14 नवंबर की रात 50 वर्षीय अधेड़ महिला घर में मृत मिली थी. हत्यारोपी युवक पप्पू सिंह गोंड घर में घुसकर सो रही महिला को कुल्हाड़ी के एक वार से मौत के घाट उतार दिया था. घटना के अगले दिन आरोपी दोस्तों संग घूमता रहा और फिर उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में मजदूरी करने चला गया था. 

पड़ोसी ने पड़ोसन का इसलिए कर दिया कत्ल 

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पप्पू सिंह गोंड ने 8 संतानों में से 5 संतानों की रहस्यमय मौत के वजह से वारदात को अंजाम दिया. उसे मृतका पर शक था कि उसके जादू-टोने की वजह से उसके परिवार में मौतें हुई है. हॉरर बात यह उसके तीन भाईयों की भी रहस्यमय तरीके से हुई. यही नहीं, सितंबर माह में उसकी बड़ी बेटी पानी में डूबकर गई थी.

ये भी पढ़ें-लड़कियों की फर्जी ID से लड़कों से करते थे अश्लील चैट, ठगों के नए कारनामे इंस्टाग्राम यूजर्स के उड़ा देंगे होश!

Advertisement
हत्यारोपी पप्पू को शक हो गया कि उसके 8 संतानों में से 5 संतान की मौत, 3 भाईयों की मौत और डूबकर हुई बड़ी बेटी की मौत के पीछे उसकी पड़ोसन से हैं. पड़ोसन के जादू-टोने का असर मानकर हत्यारोपी ने अधेड़ घर में सो रही अधड़े महिला की हत्या का जघन्य कदम उठाया. 

मेरठ में छिपकर मजदूरी कर रहा हत्यारोपी

पड़ोसन की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में छिपकर मजदूरी कर रहा आरोपी दिसंबर में अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने घर आया तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया है. हत्या सहित कई धाराओं में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें-Good News: 2700 टन खाद लेकर ट्रेन पहुंची टीकमगढ़, संकट के बीच किसानों के चेहरों पर लौट आई मुस्कान

Advertisement