Minor Killed Mother: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला. नाबालिग बेटा बार-बार पढ़ाई के लिए टोकने से परेशान रहता था और घटना वाले दिन गुस्से में आकर उसने मां की हत्या कर दी. खून से सने महिला की लाश देख लोग दहशत में आ गए.
ये भी पढ़ें-दुनिया भर में हैं इस दुर्लभ बीमारी के 500 मरीज, MP में भी मिले चार, जिन्हें जवानी में आ रहा बुढ़ापा!
नाबालिग बेटे की करतूत ने लोगों की आंखों में दहशत भर दिया
मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ गांव का है. दिल दहला देने वाली घटना की खबर जहां भी पहुंची, लोग सिहर उठे. नाबालिग बेटे की करतूत ने लोगों की आंखों में दहशत भर दिया. अपनी ही मां की निर्मम हत्या करने वाले नाबालिग को सूचना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ाई को लेकर मां के साथ 16 वर्षीय नाबालिग का झगड़ा हुआ
रिपोर्ट के मुताबिक घटना वाले दिन 40 वर्षीय मां सविता कोल और 16 वर्षीय नाबालिग बेटे की पढ़ाई की बात को लेकर झगड़ा हुआ और तभी गुस्साए आरोपी ने लाठी-डंडा और मूसल से ताबड़तोड़ हमला कर मां को जान से मार डाला. आरोपी के ताबड़तोड़ हमले से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-एमपी में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर किराना शॉप में लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा दुकानदार!
ये भी पढ़ें-Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !
जमीन पर पड़ा था खून से सना शव, आसपास फैला था खून
सूचना के बाद मौके पर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे ब्यौहारी थाना प्रभारी ने घर के अंदर जाकर देखा तो मृत महिला का शव घर में पड़ा हुआ था और आसपास खून फैला हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और नाबालिग को हिरासत ले लिया. नाबालिग के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
मां बार-बार पढ़ने को बोलती थी, इसलिए घटना को अंजाम दिया
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि नाबालिग बेटे ने ही अपनी मां की हत्या की है. आरोपी बेटे ने पूछताछ में बताया कि उसकी मां उसे पढ़ने के लिए बार-बार बोलती थी, जिसकी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया. हालांकि पूछताछ में आरोपी बेटा हत्या का स्पष्ट कारण नहीं बता रहा, इसलिए तह तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच कर रही है.