जमीन के लिए बने जल्लाद! दो सगे भाइयों को लाठी, डंडे और रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, तीसरा गंभीर

Shahdol Double Murder: पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है. अफसरों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shahdol Double Murder News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बलबहरा गांव में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तीसरा भाई जिदंगी और मौत के बीच झूल रहा है, गंभीर हालत में उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों भाइयों के साथ मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बुढार थाना क्षेत्र की केशवाही चौकी में आने वाले बलबहरा गांव की है. दीपावली के दूसरे दिन 21 अक्टूबर की शाम राहुल तिवारी अपने भाइयों राकेश और सतीष के अपनी दुकान पर दीया जलाने के लिए गए थे. इस दौरान गांव का ही रहने वाला अनुराग शर्मा अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ वहां पहुंचा और तीनों पर हमला कर दिया.  
 

दो की मौत, तीसरा भाई गंभीर 

इस दौरान आरोपी ने उन्हें फरसा, रॉड, बंदूक और डंडे समेत अन्य हथियारों से जमकर पीटा. चीखते-चिल्लाते और बचने की गुहार लगाते तीनों भाइयों पर आरोपियों ने कोई रहम नहीं खाया, उन्हें बुरी तरह पीट रहे. कुछ ही देर में तीनों भाई बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े. मारपीट में गंभीर रूप से घायल राकेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, राहुल और सतीश को इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इस दौरान राहुल की भी मौत हो गई. सतीश का इलाज अस्पताल में चल रहा है, लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.   

 
राहुल के आखिरी शब्द- हमें मार दिया 

मौत से पहले राहुल तिवारी ने कैमरे पर पूरी पूरी घटना की जानकारी दी और हमलावरों के नाम भी बताएं. इस दौरान उसने कहा- अनुराग शर्मा और उसके एक दर्जन से अधिक साथियों ने मिलकर हमला किया था. उन्होंने हमें मार दिया गया, हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. यह उसके आखिरी शब्द थे. 

Advertisement

आरोपियों की तलाश जारी 

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

Advertisement

सोयाबीन की खरीदी शुरू, पहले दिन ही किसान हुए परेशान, पर्ची ने फंसाया पेंच  

मौत को छूकर टक्क से वापस आया युवक! सिर्फ छह सेकेंड में दी मात, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

स्कूली ड्रेस, पीठ पर बस्ता और शराब खरीद रहीं दो छात्राएं, इस तस्वीर ने वायरल होते ही मचा दिया हड़कंप 

Advertisement

एक साथ दो नौकरी, जनजातीय विभाग का चपरासी पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर भी, ऐसे डकार गया 40 लाख

Topics mentioned in this article