छिंदवाड़ा में बोले अमित शाह: "MP आने वाले दिनों में 3 बार मनाएगा दिवाली"

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारत के लोग विकास को स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं. उन्होंने अन्य उपलब्धियों के बीच राम मंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का भी उल्लेख किया.

Advertisement
Read Time3 min
छिंदवाड़ा में बोले अमित शाह:
छिंदवाड़ा:

MP Assembly Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) आने वाले महीनों में तीन बार दिवाली (Diwali) मनाने के लिए तैयार है.

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, "पहली दिवाली (Diwali) आप अगले महीने मनाएंगे. दूसरी बार आप दिवाली (Diwali) तब मनाएंगे जब बीजेपी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकार बनाएगी. तीसरी बार आप फिर से दिवाली मनाएंगे जब पीएम मोदी (PM Modi) अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में भगवान राम की मूर्ति स्थापित करेंगे.''

यह बताते हुए कि कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर (Ram Temple) के निर्माण में बाधा डाली, अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, "जब नरेंद्र मोदी 2019 में प्रधानमंत्री बने, तो वह चुपचाप भूमि पूजन के लिए चले गए और अब वह जनवरी में फिर से राम मंदिर (Ram Temple) का दौरा करेंगे. कांग्रेस (Congress) हमेशा तारीखों के ऐलान के बारे में पूछती रही. मैं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जल्द ही अयोध्या आने की सलाह देता हूं.''

खजुराहो में बैठक में हिस्सा लेंगे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन अमित शाह सागर क्षेत्र के खजुराहो में बैठक में हिस्सा लेंगे और 26 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव पर चर्चा करेंगे. इसके बाद वह रीवा और शहडोल क्षेत्र में बैठकें करेंगे. इस क्षेत्र में कुल 30 विधानसभा सीटें हैं. शहडोल में बैठक के बाद शाह उज्जैन पहुंचेंगे, महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर एक रोड शो में हिस्सा लेंगे.

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

30 अक्टूबर को वह इंदौर क्षेत्र की 37 विधानसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे. इंदौर दौरे के बाद गृह मंत्री सीधे ग्वालियर जाएंगे, जहां वह चंबल क्षेत्र में एक बैठक में भाग लेंगे. इस क्षेत्र में कुल 34 विधानसभा सीटें हैं. मध्य प्रदेश उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस साल चुनाव होने हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

ये भी पढ़ें- CG Election: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे, दो रैलियां और तीन रोड शो का कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: आपके पसीने की एक बूंद गिरी तो मेरे पसीने की 100 बूंदें गिरेंगी... सिंधिया ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: